बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो शराबबंदी कानून में बदलाव किया जाएगा. गुरुवार 06 मार्च को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आई, तो ताड़ी को 2016 में बने शराबबंदी अधिनियम से हम इसे बाहर करेंगे. हालांकि तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि हम नशा मुक्ति से कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने ताड़ी को नेचुरल बताया.
पासी समाज के बुजुर्ग ने तेजस्वी से बताई थी परेशानी
2016 में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद बिहार में इसी अधिनियम के तहत ताड़ी पर भी प्रतिबंध लग गया था. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम जब कार्यकर्ता दर्शन संवाद यात्रा पर थे. इस दौरान एक खेत में गए. वहां एक पासी समाज के बुजुर्ग ने हमसे कहा कि हमारा सिर्फ और सिर्फ एक ही व्यवसाय ताड़ी बेचना था. ताड़ी के बंद हो जाने के बाद घर चलाना मुश्किल हो रहा है. महंगाई बढ़ गई है.
फिलहाल बिहार में बंद है ताड़ी… बेचने पर गिरफ्तारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बुजुर्ग से पूछा कि नीरा योजना के तहत क्या आपको लाभ नहीं मिला? इस पर उस बुजुर्ग ने कहा कि यह योजना फ्लॉप है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दो फीसद आबादी पासी समाज की है. ये समाज आज परेशानी में है. तेजस्वी यादव की पासी समाज के लिए यह बड़ी घोषणा है. बता दें कि ताड़ी बिहार में फिलहाल बंद है. इसे बेचने पर गिरफ्तारी होती है.
200 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा
दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हैं तो उस फॉर्म का पैसा नहीं देना पड़ेगा.