गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गया पहुंचे. तेजस्वी यादव ने यहाँ महाबोधि मंदिर का दौरा किया और मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना भी की.
#WATCH गया: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महाबोधि मंदिर का दौरा किया और भगवान बुद्ध की पूजा की। pic.twitter.com/pZkaNYZwzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
करोना के बाद बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे हैं गया
कारोना काल के बाद पिछले साल दिसंबर में बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु गया आए है. 16 दिसंबर को दलाई लामा भी महाबोधि मंदिर पहुंचे थे. 23 दिसंबर को उन्होंने महाबोधिमंदिर में विश्व में छाई अशांति के वातावरण को दूर करने के बोधिवृक्ष के नीचे विशेष पूजा प्रार्थना भी की थी. इस पूजा में 33 देशों से आये बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए थे.
दलाई लामा से मिले सीएम नीतीश कुमार
30 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार भी दलाई लामा से मुलाकात करने गया पहुंचे थे. दलाई लामा की जासूसी की खबरों के बीच सीएम ने यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था. सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में पूजा अर्चना के साथ ही बोधिवृक्ष के दर्शन भी किए थे.
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: बीजेपी केवल मुझे लोकसभा चुनावों में प्रचार करने से रोकना चाहती है,…