Friday, October 18, 2024

Tejashwi Yadav: फिर किया 4 जून के बाद बिहार में सरकार बदलने का इशारा-बोले जब से बयान दिया तब से चाचा प्रचार पर नहीं निकले

4 जून को लेकर इस बार पूरे देश के मन में उत्सुकता है. लोकसभा चुनाव 2024 जैसा माना जा रहा था कि एक तरफा होगा वैसा होता दिखा नहीं. इसलिए अब पूरे देश की नज़र 4 जून पर टिकी है, जिस दिन मतगणना होगी और परिणाम आएंगे. लेकिन इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav बिहार के सियासी माहौल को ये कहकर गरमा दिए है कि 4 जून के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे.

हमारे बयान के बाद चाचा प्रचार के लिए नहीं निकले- Tejashwi Yadav

गुरुवार को एक बार फिर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज प्रचार का अंतिम दिन है… इस बार INDIA की सरकार बनने जा रही है. हम लोग 300 सीटें पार कर रहे हैं. पीएम मोदी को उनकी तीन ‘महबूबा’ बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई चुनाव हरवा रही हैं…” उन्होंने आगे कहा, “जब से हमने कहा है कि 4 जून के बाद हमारे चाचा(नीतीश कुमार) अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, तब से वे प्रचार में नहीं निकले हैं. प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं… ये चीजें दिखाती हैं कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा.”


तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पहली बार ये बयान देकर सियासी माहौल को गरमा दिया ता कि 4 जून के बाद बिहार की सत्ता में भी बदलाव होगा. मज़े की बात ये रही है कि तेजस्वी की हर बात पर पलटवार करने वाले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता समेत एलजेपी रामविलास के नेता चिराग पासवान इस बात खामोश है. दो दिन गुजरने के बाद भी एनडीए खेमे की ओर से इस बारे में एक शब्द नहीं कहा गया है.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: आबकारी नीति मामले में नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में दी याचिका

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news