Friday, November 22, 2024

कुढ़नी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने खेला इमोशनल कार्ड, बीमार लालू प्रसाद यादव के नाम पर मांगा वोट   

पटना  अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ पटना 

बिहार के कुढनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. यहां मुकाबला भले ही जेडीयू और बीजेपी के बीच है लेकिन सहयोगी आरजेडी ने जेडीयू प्रत्याशी की जीत के लिए जान लगा दी है. यहां दोनों तरफ से जीत के लिए सभी हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए जनसभा में कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव चुनाव के समय यहां रहना चाहते थे लेकिन वो बीमार हैं और किडनी के ट्रांसप्लांट के लिए उनका ऑपरेशन होना है. इसलिए वो यहां मौजूद नहीं हैं.

भरी जनसभा में तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव के खराब स्वास्थ के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए यहां तक कह दिया कि बीजेपी के कारण ही उनके पिता की ये हालत है. बीजेपी के कारण ही उनके पिता को अधिक दिनों तक जेल मे रहना पड़ा औऱ उनकी हालत बिगड़ गई. हालत इतनी खराब है कि मेरे पिता और मेरी बहन दोनो का ऑपरेशन होना है.

लालूजी को दें जीत का संदेश –तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने लालू यादव की बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि लालू जी ने हमको संदेश देने बोला है,कि वो बीजेपी की हार देखना चाहते हैं. जब लालू जी ऑपरेशन के बाद होश में आयेंगे तो हमसे यही पूछेंगे कि बेटा कुढ़नी का क्या हुआ, आप लोग हमारा साथ देंगे कि नहीं देंगे? कुढ़नी जीत जायेंगे तो हमारे पिता ऐसे ही स्वस्थ हो जायेंगे.

तेजस्वी ने कहा जनता पर है पूरा भरोसा

तेजस्वी यादव ने पिता के ऑपरेशन की बात बताते हुए कहा कि 5 दिसंबर को उनके पिता का ऑपरेशन है इसलिए वो यहां नहीं रहेंगे. अपने पिता के पास सिंगापुर मे रहेंगे. ऐसे में जेडीयू उम्मीदवार की जीत का सारा दारोमदार जनता के ही उपर है. इस लिए सीधे सीधे बस तीर के निशान (जेडीयू) पर वोट दीजियेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम  लोग सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं, सबका साथ और सबका विकास करेंगे. अगर कुढ़नी की जनता साथ देती है तो जेडीयू आरजेडी का गढबंधन काफी आगे तक जायेगा.

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर का कुढ़नी विधानसभा सीट इससे पहले आरेजडी के पास था. यहं के पूर्व विधायक अनिल सहनी आरजेडी से आते थे लेकिन LTC घोटाले में दोषी पाये जाने के बाद उन्हें तीन साल की सजा हुई और इसके साथ ही उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई. उपचुनाव की घोषणा के बाद  जेडीयू-आरजेडी गढबंधन ने यहां से जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को मैदान में उतारा है. कुढ़नी में 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को इसका परिणाम आ जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news