Friday, October 18, 2024

Tejashwi Yadav on eating Fish: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को जवाब, कहा- ट्वीट में “दिनांक” यानी 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?

बीजेपी सांप्रदायिक मुद्दों को लेकर कितनी सजग है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा ले कि उपमुख्मंयत्री विजय सिन्हा की भावनाएं तेजस्वी यादव के अपने सहयोगी मुकेश सहनी के साथ मछली खाने से आहत हो जा रही है. सिर्फ भावनाएं ही नहीं आहत तो रही है उन्हें तेजस्वी सनातन विरोधी और तुष्टीकरण करते भी नज़र आ रहे है. हलांकि अब तेजस्वी यादव ने एक बार और अपना मछली खाने वाला पोस्ट रीपोस्ट Tejashwi Yadav on eating Fish कर लिखा है, तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं.

तेजस्वी यादव ने किया रीपोस्ट

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के मछली खाने को तुष्टीकरण की राजनीति और भावनाओं को आहत करनेवाला बताने के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट को री पोस्ट करते हुए लिखा है, “भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. ट्वीट में “दिनांक” यानी 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है. “

सनातन के संतान बनते हैं तो सनातन के संस्कार भी अपनाए : विजय सिन्हा

तो आपको बता दें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को आखिर तेजस्वी के मछली खाने से मिर्ची क्यों लगी. साथ ही ये भी कि मछली खाने से सनातन का क्या लेना देना है. तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के नवरात्र के दिन मछली खाने का वीडियो शेयर किए जाने पर बिना किसी के नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं.”
उन्होंने साफ कहा कि, “खान पान पर मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में भी मटन बनाना, खाना और खिलाना. नवरात्र के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखलाना चाहते हैं?”

देश में अब तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी : विजय सिन्हा

बिहार के उप मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव के मछली खाने के वीडियो में तुष्टीकरण की राजनीति भी नज़र आ गई. उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि, “तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट. अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है.”
उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि, “धर्मनिरपेक्षता का मतलब यह कभी नहीं हो सकता है कि अपने धर्म का अपमान करें, अपने लोगों को हतोत्साहित करें. ये मानसिकता कभी किसी को लाभ नहीं देता. अब तुष्टिकरण की राजनीति अब देश में नहीं चलेगी.”
विजय सिन्हा ने कहा कि, “प्रधानमन्त्री साफ कर चुके है कि अब सन्तुष्टिकरण चलेगा, सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान होगा.”

8 अप्रैल का है वीडियो-तेजस्वी यादव

विजय सिन्हा के कटाक्ष का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने साफ किया की वीडियो 8 अप्रैल का है जबकि नवरात्र 9 अप्रैल से चालू हुए है. उन्होंने विजय सिन्हा का ध्यान अपने पोस्ट पर लिखी तारीख की और खींचा जहां लिखा है, “चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024”  तेजस्वी यादव ने कहा, “…हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है… ये लोग(भाजपा नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं… इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं…”

 

ये भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: BJP-0 तो RJD-6, JDU-LJP (R) में परिवारवादी उम्मीदवार, लेफ्ट ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news