Tejashwi Yadav on Bihar Government: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने 4 जून के बाद बिहार में सत्ता परिवर्तन की बात कह सियासी पारा बढ़ा दिया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि 4 जून के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.
Tejashwi Yadav on Bihar Government,4 जून का इंतजार करिए
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या वो दिल्ली में एक जून को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने जाएंगे तो उन्होंने कहा जाएंगे लेकिन साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्र ही नहीं बिहार में भी सत्ता परिवर्तन होने वाला है. उन्होंने कहा, “हमारे चाचा जो हैं पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून तक ले सकते हैं.”
Must have played again in Bihar after June 4 – Tejashwi Yadav Khela hobe in Bihar after 4 June! UTurn #Panchayat #DhruvRathee #RiyanParag #DelhiAirport #IndiGo pic.twitter.com/mQeM9WL2e5
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) May 28, 2024
पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पूछा क्या वो नीतीश कुमार के साथ फिर जाएंगे तो तेजस्वी ने कहा चाचा फैसला लेंगे. आप चार जून का इंतज़ार करें.
तेजस्वी यादव लगातार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का दावा करते रहे हैं. वह अपनी चुनावी सभा में कह रहे हैं कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होंने पीएम मोदी के जेल जाने वाले बयान पर भी कहा कि एक 75 साल का बुजुर्ग 34 साल के युवा को धमका रहा है. ये झारखंड और दिल्ली नहीं है हाथ लगा कर दिखाइये.
ये भी पढ़ें-Atishi got summoned: अब राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अतिशी को भेजा समन, मानहानि के मामले में 29 जून को पेश होने कहा