शनिवार की दोपहर बाद जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने यहां आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगे और प्रधानमंत्री से लेकर चिराग पासवान तक को परिवारवाद पर घेरा. तेजस्वी यादव ने चाचा सीएम नीतीश कुमार के लिए कहा कि जो नौकरी देने को असंभव कहते थे उनसे हमने 5 लाख नियुक्ति पत्र बंटवाए.
मेहमान जी का पता कहा है-तेजस्वी यादव
जमुई में अपनी पार्टी की प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगते हुए तेजस्वी यादव ने राम विलास पासवान और अपने पिता के रिश्ते की चर्चा करते हुए कहा कि, “अरुण भारती मेहमान (दामाद) है लेकिन मैं भी नहीं जानता कि उनका पता क्या है?”
जमुई में अपनी पार्टी प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए वोट मांगते हुए तेजस्वी यादव ने राम विलास पासवान और अपने पिता के रिश्ते की चर्चा की और कहा, “अरुण भारती मेहमान (दामाद) है लेकिन मैं भी नहीं जानता कि उनका पता क्या है?”#Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #jamui #TejashwiYadav pic.twitter.com/P7vjKejfEJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 6, 2024
परिवारवाद पर चुप रहे पीएम मोदी-तेजस्वी यादव
वही बिहार में जमुई से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने वाले पीएम मोदी पर हमला करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जमुई जब प्रधानमंत्री मोदी गए तब एक बार भी परिवारवाद का ज़िक्र नहीं किया क्योंकि बिहार में हर जगह उनके प्रत्याशी किसी न किसी राजनीतिक परिवार के लोग ही है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए था कि जमुई के विकास के लिए उन्होंने क्या किया?….”
पीएम मोदी पर हमला करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जमुई जब प्रधानमंत्री मोदी गए तब एक बार भी परिवारवाद का ज़िक्र नहीं किया क्योंकि बिहार में हर जगह उनके प्रत्याशी किसी न किसी राजनीतिक परिवार के लोग ही है.” #Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #jamui #TejashwiYadav pic.twitter.com/PU04tERyNq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 6, 2024
चाचा बोल सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज
नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर पूर्व उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव ने कहा “चाचा कहते थे नौकरी देना असंभव है लेकिन हमने उनसे भी 5 लाख नियुक्ति पत्र बंटवाए.”
बीजेपी के डिप्टी सीएम को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग डिप्टी सीएम मंत्री बन गए है लेकिन क्या कभी अस्पतालों का हाल देखने छापे मारे, कभी लोगों के बीच गए.
नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर पूर्व उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव ने कहा “चाचा कहते थे नौकरी देना असंभव है लेकिन हमने उनसे भी 5 लाख नियुक्ति पत्र बंटवाए.”#Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews #jamui #TejashwiYadav pic.twitter.com/IqkRkMvl72
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 6, 2024
इस सभा में तेजस्वी यादव के साथ मुकेश साहनी के अलावा लोकसभा प्रत्याशी अर्चना रविदास, शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, सिकंदरा के पूर्व विधायक बंटी चौधरी, जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Samrat Chaudhary : लालू परिवार का मतलब गुंडाराज; रोहिणी के रोड शो पर बोले- कानून तोड़ना RJD का परिचय