Sunday, September 8, 2024

JDU में टूट की खबर पर Tejashwi Yadav ने दिया बड़ा बयान…

पटना: जेडीयू के अंदर बदलाव और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज हैं. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने इस पूरे मामले में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि यह सब फ़ालतू की बात है इसमें दूर – दूर तक कहीं कोई सच नहीं है.

बता दें कि कल यानी 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं.

लोगों के बीच कंफ्यूजन क्रिएट किया जा रहा है: Tejashwi Yadav

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में जिस हिसाब से काम हो रहा है, जिस मुद्दे की बात हो रही है उसको भाजपा के लोग गुम रखना चाहते हैं. इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस्तीफा लिया जा रहा है. यह सब आम लोगों के बीच कंफ्यूजन क्रिएट करना चाहते हैं. लेकिन इससे हम लोगों के कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

 जेडीयू और आरजेडी के बाच सब ठीक . समय पर होगा सीट शेयरिंग का खुलासा 

इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि कल ही विजय चौधरी ने सब कुछ बता दिया. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के साथ हम लोगों ने ही सारी बातों को साफ कर दिया है. इसके बावजूद लोगों को नहीं बात माननी है तो नहीं माने. लेकिन दो दिन की खुशी से कोई मतलब तो है नहीं.

बिहार में सीट बंटवारा को लेकर तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि बिहार में सब कुछ तय समय पर हो जाएगा. यहां कोई भी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है. इसके अलावा दिल्ली में जदयू की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हर पार्टी की बैठक होती है. हम लोग की भी दिल्ली में बैठक हुई थी तो इसमें कहां कुछ कोई बड़ी बात है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news