Sunday, September 8, 2024

Tejashwi Yadav: सर्दी की रात में गरीबों का हाल जानने सड़क पर उतरे तेजस्वी यादव, देखिए तस्वीरें

मंगलवार रात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना की सड़कों पर नज़र आए. तेजस्वी सर्द रातें फुटपाथ पर गुजारने को मजबूर गरीबों की सुध लेने आधी रात को पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए बने अस्थायी रैन बसेरों का भी औचक निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए.

सर्दी रात में पटना की सड़क पर तेजस्वी यादव

मंगलवार देर रात ट्रैक पैंट और जैकेट पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना के रैन बसेरों और सड़कों पर घूमते नज़र आए. तेजस्वी यादव कड़ाके की सर्दी से ग़रीबों को बचाने के लिए सरकार की ओर से बनाए गए रैन बसेरों और निःशुल्क अस्थायी आश्रय स्थलों के इंतजाम देखने पहुंचे. अपने औचक निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने वहाँ मौजूद लोगों की परेशानियों को जाना और सरकार के इंतजाम को बेहतर करने के लिए उनके सुझाव भी सुने. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अधिकारियों को कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

तेजस्वी यादव ने सड़क पर सोने वालों को निजी कोष से कंबल बाँटे

पटना में सड़क के किनारे, पुल-फ्लाईओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे ग़रीबों को उपमुख्यमंत्री ने अपने निजी कोष से कंबल बाँटे और उनसे बात कर उनकी परेशानियों और उम्मीदों के बारे में जाना.

औचक निरीक्षण के बाद तेजस्वी यादव ने दी व्यवस्था की जानकारी

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आश्रय स्थलों और रैन बसेरों के निरीक्षण के बाद बताया की उनकी सरकार ने आश्रय स्थलों में गरीबों के सोने के लिए बिस्तर और कंबल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि रैन बसेरों को आसपास के शौचालयों के साथ जोड़ा गया है, जहाँ आसपास शौचालय नहीं वहाँ अलग से शौचालयों की व्यवस्था की गई है. सभी आश्रय स्थलों में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही ज़रूरी सामान रखने के लिए सभी लोगों के लिए अलग-अलग बक्से की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. आश्रय स्थलों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बताया की आश्रय स्थलों में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और वाई-फाई की व्यवस्था करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है. तेजस्वी यादव ने बताया की अग्निशमन उपकरणों की भी व्यवस्था करने के लिए अधिकारीगणों को कहा गया है.

रिक्शा, ठेले वालों के लिए अलग से किए गया है प्रबंध

उपमुख्यमंत्री ने बताया की रिक्शा, ठेलों अथवा अन्य वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता लोगों के लिए भी उनकी सरकार ने अलग से इंतजाम किए है. उन्होंने बताया की आश्रय स्थलों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है. रैन बसेरों का लाभ उठाने के लिए प्रक्रिया को एकदम सरल बनाने को भी कहा गया ताकि अधिक से अधिक इसका लाभ ले सकें.

ये भी पढ़े- BJP protest: विधानमंडल परिसर में बीजेपी का धरना, छपरा शराब कांड के पीड़ितों…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news