Thursday, January 9, 2025

Jitan Sahani Murder: बिहार में कोई भी नेता सुरक्षित नहीं है-आरजेडी, जेडीयू प्रवक्ता ने की तेजस्वी यादव से पुलिस की मदद करने की अपील

Jitan Sahani Murder: विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हुई हत्या के मामले में राजनीतिक प्रतिक्रिया आने लगी है एक तरफ जहां सरकार इस मामले की जल्द से जल्द सुलझाने की बात कह रही है वहीं विपक्ष भी इसको लेकर आक्रामक है. आरजेडी ने इसे बिहार में जंगलराज बता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है तो वहीं निर्दलीय लड़े पप्पू यादव ने कहा है कि, पूरा बिहार अपरधियों की चंगुल में है.
इन सबके बीच सबसे चौकाने वाला बयान जेडीयू प्रवक्ता का है जो तेजस्वी यादव से अपील कर रहे है कि अपराधियों की पहचान करने में बिहार पुलिस की मदद करें.

Jitan Sahani Murder, बिहार में कोई भी नेता सुरक्षित नहीं है-आरजेडी

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर संशय की स्थिति में होने का आरोप लगाया और कहा कि शायद सीएम को पता ही नहीं है कि क्या हो रहा है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, “बिहार में क्या हो रहा है? कोई दिन बिना हत्या के नहीं जाता…मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. शायद उन्हें अब तक पता भी नहीं होगा कि राज्य में कुछ हुआ है. बिहार में कोई भी नेता सुरक्षित नहीं है…व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बिहार भगवान भरोसे है.”
वहीं RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. यह अत्यंत दुखद है. शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं…”

नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? -पप्पू यादव

वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है. एक दिन पहले दो बच्चों की हत्या कर दी गई, इससे पहले मुजफ्फरपुर में नौकरी के नाम पर शारीरिक और यौन शोषण… बिहार के हर ज़िले में हत्या का सिलसिला और आज एक संघर्षशील नेता के पिता की हत्या… पूरा बिहार अपरधियों की चंगुल में है. अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है… नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?… मैं इस हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी, SPG ट्रायल की मांग करता हूं…”

मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस का सहयोग करे तेजस्वी-नीरज कुमार

VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा. राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है…”

वहीं, जेडीयू नेता नीरज कुमार का इस मामले में बड़ा चौंकाने वाला बयान आया है. नीरज ने कहा “वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है… पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी… हमें पुलिस जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह किसी भी तरह से आरोपियों को जानते हैं या उनके पास कोई जानकारी है तो वह सामने आएं, उन्हें मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस का सहयोग करना चाहिए.”

इसी तरह केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर आश्वासन दिया कि जांच जारी है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. रामनाथ ठाकुर ने कहा, “राज्य सरकार जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी…नीतीश कुमार सरकार में आरोपियों को निश्चित रूप से पकड़ा जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी.”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ऐसी घटना नहीं घटनी चाहिए. इसकी जांच गंभीरता से हो कि आखिर किस कारण से उनकी हत्या की गई…”

ये भी पढ़ें-Jitan Sahani Murder: जांच के लिए एसआईटी गठित की गई-बिहार पुलिस, सम्राट चौधरी बोले आरोपियों को तुरंत सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news