शनिवार को सीबीआई ने समन भेज लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया था. अब खबर है कि तेजस्वी ने सीबीआई को इनकार कर दिया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आज यानी (11 मार्च) को सीबीआई के सामने पेश होने में असमर्थता जताई है. शुक्रवार यानी 10 मार्च को ईडी तेजस्वी यादव के दिल्ली घर पर छापे के बाद उनकी पत्नी बेहोश हो गई थी.
ईडी के छापे के बाद बेहोश हो गई थी तेजस्वी की पत्नी
शुक्रवार को ईडी ने तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर छापा मारा था. आरोप है कि ईडी ने 12 घंटे कर तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी को भी बिठाए रखा थी. 12 घंटे की पूछताछ के बाद तेजस्वी की पत्नी बेहोश हो गई. जिन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गई थी.
शुक्रवार को ईडी की छापे के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट कर जताया था गुस्सा
आपको बता दें शनिवार को ईडी ने लालू यादव की तीन बेटियों, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कुछ करीबियों के घर छापे मारी की थी. सुबह शुरु हुई इस रेड पर शाम को लालू यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर बीजेपी पर अपने परिवार को परेशान करने और निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया था. लालू यादव ने लिखा था, “हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी?”
लालू यादव ने इसके साथ ही बीजेपी को चेतावनी देते हुए लिखा था कि “संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.”