Sunday, December 22, 2024

बिहार आने से पहले धीरेद्र शास्त्री को तेज प्रताप यादव की चेतावनी-हिंदु मुस्लिम किया तो बिहार में ……

पटना : पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों जहा कहीं भी जाते हैं उससे पहले उनकी चर्चाए पहुंच जाती है. 13 मई को धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का पटना आने का कार्यक्रम है. पटना आने से पहले ही तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दे दी है . तेज प्रताप यादव ने कहा है कि अगर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) बिहार में हिंदु मुस्लिम करने आ रहे हैं, या  हिंदु मुस्लिम को लड़ाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करुंगा. एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ जाउंगा. हां अगर भाई चारे का संदेश लेकर आयेंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है.

Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri

पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इन दिनों धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर भीड़ इकट्ठा करते हैं और फिर उसमें हिंदु राष्ट्र के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश करते देखे गये हैं. यही कारण है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में होने वाला उनका कार्यक्रम रद्द किया गया .महाराष्ट्र में होने वाले कार्यक्रम से पहले सरकार और कोर्ट ने बाकायदा चेतावनी जारी की थी.

धीरेंद्र शास्त्री ने पटना आने से पहले भोजपुरी में भेजा संदेश

धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का 13 मई को पटना मे कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है लेकिन यहां आने  पहले  धीरेंद्र शास्त्री ने बिहारवासियों  के लिए एक वीडियो संदेश भेजा है. जो वायरल है. वीडियो संदेश में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है – का बात हो, रउसा सब ठीक  बानी ना , जुग जुग जीया , अमर हो जाईं..गोर लागी ( क्या बात है, आप लोग सब ठीक हैं ना, जुग जुग जीयें.चरण स्पर्श करते हैं) बड़ा आनंद आयेगा , हम बिहार आ रहे हैं.

लालू यादव आज पहुंच रहे हैं पटना

पिछले कई महीनों से इलाज के लिए पहल सिंगापुर और फिर दिल्ली में रहने के  बाद लालू प्रसाद यादव आज वापस पटना पहुंच रहे हैं. लालू यादव के साथा बेटे तेजस्वी भी अपनी नवजात बिटिया के साथ पटना पहुंचने वाले हैं.

तेज प्रताप यादव का बीजेपी पर हमला

तेज प्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज से अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. गुरुवार को भी तेज प्रताप ने ऐसा कुछ कहा कि सबका ध्यान उनकी तरफ खिंच गया. तेज प्रताप ने पिता लालू प्रसाद के आने सेपहले अपने अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने कहा – अगर बिहार में तेज प्रताप और तेजस्वी साथ आये तो बिहार से बीजेपी का सफाया और लालू प्रसाद बिहार आये तो केंद्र से बीजेपी का सफाया हो जायेगा. ये  मेरी भविष्यवाणी  है. तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह भ्रष्टाचार की मूर्ति हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news