Sunday, December 22, 2024

Tej Pratap Yadav को फिर आया सपना-‘श्री राम ने कहा 22 तारीख को नहीं जायेंगे अयोध्या’

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)  बिहार सरकार के बहुचर्चित मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव Tej Pratap Yadav को एक बार फिर से एक ऐसा सपना आया है जो  चर्चा का विषय बन गया है. तेज प्रताप यादव Tej Pratap Yadav  ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि  भगवान श्रीराम उनके सपने में आये और सपने में आकर उन्होंने उनसे बातें की. श्री राम ने उनसे कहा कि वो 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में नहीं जायेंगे.

Tej Pratap Yadav की बातें सुन हैरान रह गये लोग

दरअसल तेजप्रताप यादव एक संस्था चलाते है, जिसका नाम है धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ यानि डीएसएस DSS. तेजप्रताप यादव के मुताबिक RSS का जवाब देने के लिए उन्होंने DSS बनाया है. तेजप्रताप यादव ने आज इसी डीएसएस संस्था का सम्मेलन अपने आवास पर बुलाया था. कार्यक्रम में आये लोगों को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार पर परोक्ष रुप से हमले किये. कहा कि बीजेपी वाले लोग कह रहे हैं कि अय़ोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम आयेंगे. कोई जरूरी है कि 22 तारीख को राम जी अयोध्या जायेंगे.तेजप्रताप यादव ने कहा कि भगवान राम हमारे सपना में आये थे. सपने में आकर बोले कि हम 22 जनवरी को अयोध्या जायेंगे ही नहीं. भाजपा वाले झूठा दावा कर रहे हैं. चारों शकंराचार्य को भी सपने में श्रीराम आये थे.

 नरेंद्र मोदी के कारण देश में पड़ रही है Heavy ठंढ़

तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम के दौरान कई ऐसी बाते की जिसे सुनकर सब हैरान रह गये. तेज प्रताप ने कहा कि सपने में आकर श्रीराम ने बहुत खास बात बतायी.उन्होंने बताया कि देश में आजकल इतनी ज्यादा ठंढ़ क्यों पड़ रही है.तेजप्रताप यादव ने कहा कि देश में अभी भीषण ठंढ़ पड़ रहा है-“ई जो देश में इतना हेवी ठंढ़ा पड़ रहा है, वो कहां से आ गया. मोदी जी करवा दिये हैं पूरा ठंढ़ा, ताकि गरीब आदमी परेशान हो.” इतना ही नहीं तेजप्रताप ने अपने समर्थकों से कहा कि तुमको इतना ठंढ़ा लगेगा तो आगे की लड़ाई कैसे लड़ोगे.

मोदीजी के शपथ के बाद केदारनाथ में आया था सैलाब- तेजप्रताप

तेजप्रताप यादव यादव यहीं नहीं रुके , उनका ज्ञान जारी रहा. उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वो धर्म को आगे बढ़ाते हैं, लेकिन जब उनका शपथ ग्रहण हुआ था तो पूरा केदारनाथ बह गया था. बता दें कि केदारनाथ में 16 जून 2013 को पहाड़ों के बीच बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आयी थी. इस बाढ़ ने केदारनाथ मंदिर के आसपास समेत उत्तराखंड के कई शहरों और गांवों का अस्तित्व ही मिटा दिया, वहीं देश में पहली बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री तौर पर 2014 में शपथ ग्रहण किया था, वहीं बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप  यादव ने दावा किया कि केदारनाथ में सैलाब नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के बाद  बाद आया था.

कोरोना को लेकर भी कर दी बातें ….

तेजप्रताप यादव का ज्ञान और उनकी आशंकाएं सहीं नहीं थमी, उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आता है, तब ही कोरोना की बीमारी क्यों आने लगती है, चुनाव खत्म हो जाता है तो कोरोना भी खत्म हो जाता है. चुनाव के समय ही कोरोना क्यों आता है, ये भी सोचने वाली बात है..तेजप्रताप ने अपने समर्थकों से कहा कि क्या पहले बीमारी नहीं होती थी. पहले भी महामारी फैलती थी. आपलोगों के माइंडसेट को वो लोग हरेक तरीके से बदलने का काम करवा रहा है.

तेज प्रजाप यादव के सपनों की अक्सर होती है चर्चा

तेज प्रताप यादव अपने सपनों के लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक बार मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर भी ऐसा कुछ सपना तेजप्रताप यादव को आया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news