इन दिनों वैलेनटाइन वीक चल रहा है. हवा में प्यार मुहब्बत का रंग छाया हुआ है. खासकर कमउम्र युवाओं के बीच वैलेनटाइन वीक एक त्योहार की तरह है. लेकिन कहीं कहीं रंग में भंग पड़ता भी दिखाई दे रहा है. मामला पंजाब के बठिंडा का है. यहां कुछ लड़कों ने एक रेस्टोरेंट में दाखिल होकर स्कूल की यूनिफॉर्म में बैठे प्रेमी जोड़े के साथ जम कर मारपीट की.
वीडियो मे दिखाई दे रहा है कि एक लड़का तीन लड़कियों के साथ रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है इतने में ही चार लड़के वहां पहुंचकर उसे पीटना शुरू कर देते हैं. लड़के का बचाव लड़कियां भी करती हैं लेकिन उन चारों लडको की ओर से लड़कियों को भी पीटा जाता है.
स्कूल की यूनिफॉर्म और हाथ में बैग लिए तीनों लड़कियां लड़के को मारपीट से बचा रही है लेकिन इस बीच हमला कर रहे एक लड़के के हाथ में तेजधार हथियार भी नजर आता है. हथियार से लड़के पर हमला भी करता है .मारपीट करते हुए हमलावर नौजवान मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस की ओर से अभी तक इस संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पंजाब के बठिंडा में कुछ लड़को ने एक रेस्टोरेंट में बैठे प्रेमी जोड़े के साथ जम कर मारपीट की . खास बात ये थी कि सभी स्कूल के यूनिफॉर्म में थे. #valantinesday pic.twitter.com/TnZpZCkSLD
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 12, 2023