Friday, November 8, 2024

Bhumi Pednekar की नई फिल्म ‘Bhakshak’ का टीज़र हुआ आउट, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

बॉलीवुड की मशहूर एक्टर और अपनी जानदार फिल्मों के लिए जाने वाली Bhumi Pednekar की नई सीरीज का टीज़र गुरुवार को रिलीज़ हो गया है. टीज़र देखने के बाद दर्शको को इस फिल्म को देखने की और भी ज्यादा उत्सुकता जाग गई है.टीज़र में ज़बरदस्त सस्पेंस नज़र आ रहा है. इनकी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली Bhumi Pednekar  अब एक नई फिल्म के साथ आ रही हैं. उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘भक्षक’ का टीजर आ गया है. इस टीजर में आपको सस्पेंस भरी कहानी नज़र आने वाली है. जो एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में भूमि एक जर्नलिस्ट का रोल कर रही हैं, जो एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रही घिनौनी हरकत से पर्दा उठाने जा रही है और वह उन बच्चियों को इंसाफ दिलाना चाहती है.

Bhumi Pednekar के भक्षक का कहानी

‘भक्षक’ में भूमि के साथ कई सितारें नज़र आने वाले है. नेटफ्लिक्स ने टीजर में फिल्म की कहानी से जुड़ी ज्यादा कुछ बातें रिवील नहीं किया है, मगर इसे देखते ही आपको एक रियल घटना याद आ जाएगी, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और लोगों के बीच चर्चा का एक विषय भी बन गया था.

आपको बता दे कि, 2018 में बिहार के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने बिहार सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें बताया गया था कि मुजफ्फरनगर शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों का शोषण हो रहा है. इस मामले में हुई एक मेडिकल जांच में, मुजफ्फरपुर बालिका गृह में रहने वाली 42 लड़कियों में से 34 के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई थी और उस दौरान लड़कियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वह लड़कियां बहुत डरी और सहमी हुई थी.

Bhumi Pednekar
Bhumi Pednekar

ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav की रोमाटिक फिल्म “प्रेम की पुजारन” रीलीज के लिए तैयार, वैलेंटाइन वीक में होगी रिलीज़

केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसके साथ 18 अन्य लोगों को गंभीर आरोपों में सजा मिली. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था.

‘भक्षक’ के टीजर में ये नहीं कहा गया है कि ये फिल्म इसी मामले पर आधारित है. लेकिन जिस तरह कहानी में जगह का नाम मुजफ्फरपुर से मिलता जुलता ‘मुनव्वरपुर’ है और एक ‘सोशल ऑडिट रिपोर्ट’ का जिक्र है, उससे सीधा शेल्टर होम केस याद आता है. टीजर में शो को ‘सत्य घटनाओं से प्रेरित’ जरूर बताया गया है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज़ होगी. टीज़र को देखकर दर्शकों के बीच सस्पेंस बढ़ जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news