Team india : T20 ICC WORLD CUP में साउथ अफ्रिका को हराकर 17 साल बाद एक बार फिर से विश्वकप को अपने देश लाने वाली टीम इंडिया अब मुंबई के मरीन ड्राइव पहुंची है. टीम के स्वागत के लिए लाखों लोगों की भीड़ मरीन ड्राइव पर मौजूद है. पूरे मरीन ड्राइव पर टीम इंडिया- टीम इंडिया के जयकारों की गूंज है.
#WATCH | Mumbai: A massive sea of people covers every inch of Marine Drive as fans cheer on and await Team India’s arrival.
The team will have a victory parade shortly, to celebrate their #T20WorldCup2024 victory. pic.twitter.com/oibKAzzhZc
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team india का Mumbai में शाही स्वागत
सबसे पहले आपको दिखाते हैं , जब टीम इंडिया की स्पेशल फ्लाइट जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो किस तरह से पायलट गाडियों पर तिरंगा लहरा कर खिलाडियों का मुंबई की धरती पर उतरने का स्वागत हुआ. से वीडियो एयरपोर्ट आथॉरिटी ने साझा किया है.
#VictoryParade by Mumbai Airport Authorities. 🇮🇳🏆#IndianCricketTeam pic.twitter.com/e6YUbKzjYK
— WORLD CUP FOLLOWER (@BiggBosstwts) July 4, 2024
टीम इंडिया का विजय रथ जब मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए निकला तो भीड़ में फंस गया, पुलिस को भीड़ को तीतर बीतर करना पड़ा , जब जाकर कहीं ये बस मरीन ड्राइव के अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच पाई. भीड़ के बीच से इस तरह से बस बाहर निकली…
#WATCH मुंबई: टी20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया की ‘विजय रथ’ बस भीड़ में फंस गई। पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक पहुंचने के लिए रास्ता दिया। pic.twitter.com/DWwer0D3dp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
मुंबई एयरपोर्ट पर जब टीम इंडिया पहुंची तो वहां कुछ इस तरह का नजारा दिखाई दिया. एयरपोर्ट पर ही हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग बस किसी तरह से खिलाडियों को मिलकर बधाई देना चाहते थे.
#WATCH मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुई।
T20 विश्व कप 2024 विजेता भारतीय टीम की विजय परेड कुछ ही देर में मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी। pic.twitter.com/GvYK3x6uRB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024