प्रयागराज :इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई घटना के बाद आज विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य बंद रहेगा.यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है.हालांकि यूनिवर्सिटी में इन दिनों विंटर वेकेशन चल रहा है और क्लासेज नहीं चल रहे हैं.लेकिन हालात को देखते हुए अब आज यूनिवर्सिटी में क्लर्कीयल और दूसरे काम भी नहीं होंगे.सोमवार को हुई हिंसा की वजह से यूनिवर्सिटी को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
पुलिस के हस्तक्षेप हालात काबू में
पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और वीडियो और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के जरिए जुटाये गये सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सभी पक्षों को यह आश्वस्त किया गया है कि किसी भी निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों व सुरक्षा गार्डों के बीच हुई झड़प के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त प्रयागराज की बाइट-@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/B5Gkcynv5r
— POLICE COMMISSIONERATE PRAYAGRAJ (@prayagraj_pol) December 19, 2022
इलाहाबाद विवि में गार्ड के साथ छात्रों की हुई थी झड़प
इलाहाबाद विवि में गेट खोलने के लेकर शुरु हुए बवाल ने बड़ा रुप ले लिया. छात्र नेता और विवि के गार्ड्स के बीच जमकर मारपीट हुई.मापीट में एक छात्र नेता विवोकनंद का सिर फूट गया. इसके बाद छात्रों की भीड़ भड़क गई. उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ पथराव औऱ आगजनी कर दिया.यूनिवर्सिटी कार्यालयों के दरवाजे खिड़कियों को तोड़ दिया गया और कैंपस मे खड़ी दो बाइक में आग लागा दिया. विवि के गार्ड्स पर आरोप है कि मारपीट के बीच उन्होंने छात्रों पर फायरिंग भी की जिसमें 5 छात्र घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
इलाहाबाद विश्वविद्याल में गार्ड्स और छात्रों के बीच झड़प , हिंसा और आगजनी में बदली #AllahabadUniversity pic.twitter.com/5wB3rKV3SF
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 19, 2022
छात्रनेता के साथ गार्डस की अभद्रता से शुरु हुआ बखेड़ा
बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत एक पूर्व छात्र नेता और वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक के साथ हुई अभद्रता से हुई. विवेकानंद यूनियल हॉल के पास बने स्टेट बैंक की शाखा में जा रहे थे, तभी गार्ड ने उन्हें अंदर आने से रोक दिया.इसे लेकर गार्ड औऱ छात्रनेता के बीच झड़प हो गई. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ गार्ड्स लाठी डंडे लेकर आये और छात्रों पर प्रहार करना शुरु कर दिया.निहत्थे छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर मारा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान फायरिंग भी हुई. देखते देखते बड़ी संख्या में छात्र जमा हो गये और बवाल बढ़ गया. छात्रों ने गार्ड्स को खदेड़ा, फिर विरोध में कैंपस में तोड़ फोड़ शुरु कर दी. घटना की जानकारी मिलते हुए तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया . मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज शिक्षण संस्थान को बंद रखने का फैसला का गया है.
इलाहाबाद विवि परिसर में हुई झड़प में आगजनी से धुंआ धुआ हुआ पूरा कैंपस, छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के कार्यालय में आग लगाई#AllahabadUniversity pic.twitter.com/oGsKzJNOZB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 19, 2022