Sunday, April 13, 2025

टीचर ने छात्र को बना दिया सफाईकर्मी, स्कूटी चमकाता वीडियो वायरल

बिहार के भागलपुर जिले के एक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा लगातार कुछ ऐसा किया जाता है जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है. शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई के बदले बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है, और इस मनमानी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. बच्चों के अभिभावक स्कूलों में बच्चों को पढ़ने भेजते हैं लेकिन यहां बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है. स्कूलों में बच्चों इस तरह से काम कराया जाता है जैसे वो पढ़ने नहीं बल्कि मजदूरी करने गए हों.

 

सा ही एक मामला भागलपुर के जगदीशपुर से सामने आया है. जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूटी में कीचड़ लगने के बाद मैडम ने बच्चों से स्कूटी साफ करवाई. एक शिक्षिका नहीं बल्कि, दो-दो शिक्षिकाओं ने क्लास के दौरान ही दो बच्चों से स्कूटी साफ कराई. विद्यालय के बाहर से ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्कूल में छात्रों से कराई जाती है मजदूरी

हाल ही में जिले के सुल्तानगंज के एक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी करवाई गई थी. प्रधान शिक्षक अपने सामने बच्चों से बालू चलवा रहे थे. उस मामले में भी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई. वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों के अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर की है.

जांच के बाद कार्रवाई की कही बात

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ कितनी भी सख्ती बरतें लेकिन शिक्षकों पर उसका कोई असर देखने को मिल नहीं रहा है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि वीडियो मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त हुआ है. इसकी जांच करवा रहे हैं. जांच के बाद संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सुल्तानगंज में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से मजदूरी करवाने के मामले में भी जल्द कार्रवाई की बात कही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news