Friday, November 22, 2024

Teacher की खंभे में बांधकर पिटाई, छेड़खानी का लगाया आरोप

संवाददाता मनीष कुमार, मुंगेर : धरहरा प्रखंड में प्राइवेट शिक्षक Teacher की पोल में बांधकर जमकर पिटाई  की गई है.शिक्षक अपने ही छात्रा से अश्लीलता बाते करता था और मोबाइल पर गन्दी गन्दी बातों की चैटिंग कर उसे धमकाने का काम करता रहा.छात्रा के परिजनों ने पता चलने पर शिक्षक को पकड़कर जमकर धुनाई की.

Teacher को पीटकर किया घायल

बीए पार्ट वन की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में घर पर पढ़ाने वाले शिक्षक को परिजनों ने जमकर पीटा. शिक्षक की बिजली के पोल में दोनों हाथ पैर बाँध कर की धुनाई की.सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक की जान बचाई.गंभीर रूप से घायल शिक्षक का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धरहरा में चल रहा है इलाज.शुक्रवार को एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ,जंहा कुछ ग्रामीण युवक और महिला शिक्षक को एक बिजली के पोल में बांध कर जमकर पटाई कर रहे हैं.वायरल वीडियो धरहरा प्रखंड के नक्ससल प्रभावित क्षेत्र के बरमन्नी गांव का है.

परिजनों ने टीचर पर छेड़खानी का लगाया आरोप

मानस कुमार उर्फ़ नितीश मंडल प्राइवेट शिक्षक है और आस पास गांव में जाकर बच्चो को होम ट्यूशन देता है.वही बरमन्नी गांव निवासी भादो सुरेन की बेटी पिंकी कुमारी जो बीए पार्ट वन की छात्रा है जिसे शिक्षक दो साल उसे कम्पीटिशन  की तैयारी करवाता था.वही आज पीड़ित छात्रा ने परिजनों को बताया की शिक्षक पढ़ाने के दौरान मेरे साथ छेड़खनी किया करता था.परिजनों ने शिक्षक नितीश मंडल को पकड़कर पहले रस्सी से घर के सामने लोहे के पोल में बांधा और फिर लात घूंसे से जमकर धुनाई कर दी. वही जब घटना की जानकारी धरहरा थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मोके पर पहुंची और घायल शिक्षक को ग्रामीणों से छुड़ाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जहां शिक्षक का इलाज चल रहा है.

शिक्षक ने कहा हमने कोई वीडियो वायरल नहीं किया

घायल शिक्षक नितीश मंडल ने बताया की हम ट्यूशन एक साल से अधिक समय से छात्रा को पढ़ाते आये है. पढ़ाने के दौरान धीरे धीरे मोबाईल से बात और चेंटिंग शुरू हो गई. छात्रा ने अपना एक अश्लील वीडिओ बना कर मेरे मोबाईल पर भेजा लेकिन उस वीडिओ को हमने वायरल नहीं किया.छात्रा के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनका आरोप था कि आपने वीडियो वायरल किया है.अब आप ही मेरे लड़की से शादी करो नहीं तो 5 लाख रूपये दो.वही आज जब हम बरमन्नी गांव पढ़ाने जा रहे थे तभी छात्रा के परिजन ने मेरी मोटरसाइकिल रोककर मुझे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की और उसके बाद लोहे के पोल में हाथ पैर बांध दिया. उन्होंने कहा जब पुलिस को इसकी जानकरी हुई तो वो घटना स्थल पर पहुंचकर मेरी जान बचाई.धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया की छात्रा द्वारा दिए गए आवेदन पर शिक्षक ने उसके साथ छेड़खानी कर गलत काम करने की कोशिश की गई जिसकी प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है. जो भी दोषी होगा उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news