Monday, March 10, 2025

हर महीने एक लाख तक भी है कमाई तो कोई टैक्स नहीं, जानिये कैसे मिलेगी टैक्स से राहत

Tax Exemption up to 12 Lakhs How :  मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल के पूर्ण बजट में  मध्यम वर्ग के जले पर मरहम लगाने का प्रयास किया है. सरकार ने अपने इस बजट में मिलिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की इंकम पर जीरो टैक्स कर दिया है. इसका अर्थ ये हैं कि अगर आपकी सैलरी या इंकम हर महीने एक लाख रुपया भी है तो आपको सरकार को डायरेक्ट टैक्स देने से राहत मिलेगी.

Tax Exemption up to 12 Lakhs How ?

टेक्स पैयर्स को ये फायदा न्यू टैक्स स्लैब के अंतर्गत मिलेगी.नये बजट के मुताबिक जो लोग न्यू टैक्स पॉलिसी के जरिये अपना इंकम टैक्स देते हैं, ये फायदा उनके लिए ही होगा. पुराने टैक्स पॉलिसी पर ये  ये फैसला लागू नहीं होगा.

65 प्रतिशत टैक्स पेयर्स को मिलेगा फायदा

दरअसल जब से सरकार ने न्यू टैक्स प़ॉलिसी लागू किया है, लोग इसे अपनाने से कतराते रहे है लेकिन अब सरकार को उम्मीद है कि 12 लाख तक का टैक्स राहत पाने के बाद लोग न्यू टैक्स पॉलिसी को अपनाने में रुचि दिखायेंगे. सरकार के मुताबिक अब तक न्यू टैक्स पालिसी को 65 प्रतिशत लोग अपना चुके हैं.इस पॉलिसी को अपनाने के बाद देश में हर 3 में से 2 लोग न्यू टैक्स पालिसी के तहत इंकम टैक्स रिटर्न कर रहे हैं.

New Tax slabs (2025)
0-4 लाख की आय पर: 0
4 लाख से 8 लाख की आय पर: 5%
8 लाख से 12 लाख की आय पर: 10%
12 लाख से 16 लाख की आय पर: 15%
16 लाख से 20 लाख की आय पर: 20%
20 लाख से 24 लाख की आय पर: 25%
24 लाख से अधिक की आय पर: 30%

ऐसे मिलेगी टेक्स में राहत  

दरअसल सरकार ने पिछले साल के बजट के दौरान  न्यू टैक्‍स पॉलिसी में  स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75,000 कर दिया गया था. अब इस डिडक्सन के बाद देखा जाये तो  12.75 लाख  तक की इंकम पर  कोई टैक्स नहीं लगेगा. इससे ऊपर की आय पर टैक्स देना पड़ेगा.  ओल्ड टैक्स प़लिसी में स्टेंडर्ड डिडक्शन  लिमिट 50000 रुपये ही है.

ओल्ड पालिसी में मिलने वाले 50 हजार के स्टैडर्ड डिडक्शन के बाद लोगों को 7 लाख तक की इंकम पर टैक्स राहत थी, वहीं 15 लाख से उपर की इंकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता था. अब सरकार के इस कदम के बाद  24 लाख से ज्यादा की इंकम पर लोगों को  30 फीसदी आयकर लगेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news