Saturday, November 23, 2024

Atiq Ahmed: अतिक के आर्थिक साम्राज्य पर यूपी पुलिस की नज़र, अवैध कमाई का पता लगाने कारोबारी चावल को पकड़ा

प्रयागराज: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद Atiq Ahmed की मौत के बाद यूपी पुलिस उसके आर्थिक साम्राज्य को ढहाने में जुटी हुई है. टास्क फोर्स ने अब अतीक अहमद की अवैध और बेनामी संपत्तियों का पता लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. इसी सिलसिले में पुलिस की टास्क फोर्स ने शहर के करेली इलाके के एक कारोबारी इम्तियाज चावल से पूछताछ की है. छह घंटे हुई इस पूछताछ में कारोबारी के पसीने छूट गए.

Atiq Ahmed
Atiq Ahmed

Atiq Ahmed की अवैध कमाई का पता लगा रही पुलिस

यूपी पुलिस ने चावल को इसलिए घेरा क्योंकि ऐसी चर्चा रही है कि कारोबारी इम्तियाज चावल के माफिया अतीक अहमद से गहरे संबंध थे. इम्तियाज चावल कॉलेज और राइस मिल का संचालक है. परिवार के कई अन्य कारोबार भी हैं. राइस मिल में अतीक के शेयर के बारे में उससे पूछताछ की गई है. बैंक स्टेटमेंट से लेकर अतीक की बेनामी संपत्तियों के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं. पूछताछ के दौरान एक महिला को मकान दिलाने का भी मामला सामने आया है. कई सवालों पूछने के बाद पुलिस ने रात में उसे छोड़ दिया. पुलिस अफसरों का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

टास्क फोर्स अपराधियों और माफियाओं की संपत्तियों के लिए बनाई

चावल से जिस टास्क फोर्स ने बात की उसे अपराधियों और माफियाओं की संपत्तियों का पता लगाने के लिए गठित की गई है. डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक टास्क फोर्स में दो एसीपी और 20 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं. कई अन्य लोग भी टास्क फोर्स के रडार पर हैं. जिनसे टास्क फोर्स जल्द ही पूछताछ कर सकती है. टास्क फोर्स हुबलाल जैसे अन्य के पास मौजूद अतीक की संपत्तियों का पता लगाएगी. अतीक अहमद ने राजमिस्त्री का काम करने वाले बीपीएल कार्ड धारक हुबलाल के नाम 12 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी थी. संपत्तियों का पता लगने पर गैंगस्टर एक्ट में प्रॉपर्टी को पुलिस कुर्क करेगी.

ये भी पढ़ें-Uttarakhand tunnel collapse: बचाव अभियान में मिली बड़ी ‘सफलता’, छह इंच का पाइप लगाया गया ; DRDO ने भेजे रोबोट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news