सवांददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास : सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह Guru Govind Singh जी के 357वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर हर जगह गुरुद्वारा परिसर में फूलों-गुब्बारों और रंगीन झालरों से आकर्षक सजावट करने के साथ ही कीर्तन दरबार सजाया गया था.सासाराम में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन के साथ साथ झांकियाँ निकाली गई.
ये भी पढ़ें : Nawada : ठंड का कहर, जिला प्रशासन और बार एसोसिएशन ने गरीबों को बांटे कंबल
Guru Govind Singh की जीवनी को किया याद
गुरूद्वारे के सरदार मानिक सिंह ने बताया की श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सासाराम के सिख संगत तथा गणमान्य लोग के मौजूदगी में नगर कीर्तन सह आकर्षक झांकी निकाली गई है. सासाराम गुरुद्वारा परिसर से यह नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया और गुरु गोविंद सिंह के नारे से पूरा नजर गूंजायमान रहा. युवकों ने चौक चौराहे पर हैरतअंगेज करतब भी दिखाए. नगर कीर्तन में महिला- बच्चे बड़े सभी पताके लहराते हुए कतारबद्ध दिखे.