ICC T20 World cup India Win : भारत की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने भारतीय खिलाडियो को दी बधाई दी है.. भारत ने शनिवार को सांसे रोक देने वाली पारी खेली है. विराट कोहली की बैंटिंग और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और सूर्य कुमार यादव के शानदार कैच ने लगभग हाथ से निकल चुके मैच में जान डाल दी और आखिरी ओवर में चमत्कारी पारी खेलते हुए सूर्य कुमार यादव के कैच ने मैच को भारत के पाले में डाल दिया. भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन ने 140 करोड़ भारतीयों को गर्व से भर दिया है. इस शानदार उपलब्धि के लिए भारतीय बधाई की पात्र है.
CHAMPIONS!
Our team brings the T20 World Cup home in STYLE!
We are proud of the Indian Cricket Team.
This match was HISTORIC. 🇮🇳 🏏 🏆 pic.twitter.com/HhaKGwwEDt
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2024
ICC T20 World cup में भारत की Unbeaten पारी, पूरे टूर्नामेंट मे एक भी मैच नहीं हारी
गौतम गंभीर ने कहा चैम्पियन …..
CHAMPIONS! 🇮🇳🇮🇳
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 29, 2024
युवराज सिंह ने कहा आपने कर दिया टीम इंडिया ..
You did it boys 🇮🇳 ! @hardikpandya7 your a hero ! @Jaspritbumrah93 what an over to bring India back in the game ! Extremely ecstatic for @ImRo45 great captaincy under pressure ! @imVkohli #Rahul Dravid and the whole team 👊🏻👊🏻👊🏻👊🏻 🏆 #indiavssa #ICCT20WorldCup2024 well played…
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 29, 2024
ICC T20 World cup में पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच भारत नहीं हारा और अंत तालिका में भी सबसे उपर रहा. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 76 रन विराट कोहली ने बनाया. हलांकि शुरुआत में भारत के पारी की खराब शुरुआत हुई. मात्र 23 रन पर कप्तान रोहित शर्मा और रिषभ पंत आउट हो गये .
कैप्टन रोहित शर्मा को 9 रन के निजी स्कोर पर केशव महाराज की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने कैचआउट किया.
रिषभ पंत को दक्षिण अफ्रिका के खिलाडियो ने खाता भी नहीं खोलने दिया. बिना खाता खोले रिषभ पंत को 2 गेंद खेलने के बाद केशव महाराज की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने लपक लिया.
पांचवे ओवर (4.3) में सूर्य कुमार यादव को कागिसो रबाडा की गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने आउट किया.
अक्षर पटेल को 31 बॉल में 47 रन के निजी स्कोर पर क्विंटन डी कॉक ने रन आउट किया.
फिर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने जम कर चौके छक्के लगाये. फिर 19वें ओवर में 76 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली को मार्को जेनसन की बॉल पर कागिसो रबाडा ने बोल्ड किया.
20वें ओवर में शिवम दुबे को 27 रन पर एनरिक नोर्त्जे की बॉल पर कॉट डेविड मिलर ने आउट किया.
20वें ओवर में ही रवींद्र जडेजा को मात्र दो रन पर एनरिक नोर्त्जे की बॉल पर केशव महाराज ने आउट किया.
7 विकेट के नुकसान पर भारत ने 176 रन बनाये. भारत क तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रन बनाये.
वहीं दक्षिण अफ्रिका की तऱफ से 177 रनों के स्कोर का पीछा करन के लिए उतरी टीम ने शुरुआती दवाब के बाद अच्छा खेला.
दक्षिण अफ्रिका की तरफ से पहला विकेट 7 रन के स्कोर पर गिरा. जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड किया.
कप्तान एडेन मार्करम के 4 रन के स्कोर पर अर्शदीप सिंह की बॉल पर ऋषभ पंत ने आउट किया.
तीसरे विकेट के रुप में ट्रिस्टन स्टब्स को 31रन के स्कोर पर अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया.