दिल्ली
क्रिकेट को लेकर दीवानगी भारत के खेल प्रेमियों के लिए जग जाहिर है. भारतीय खेल प्रेमियों को उम्मीद थी कि जिस तरह से दिवाली के दिन विराट कोहली की जोरदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को हराया था उसी तरह एक बार फिर से T-20 टूर्नामेंट के फाइनल में वही करिश्माई गेम देखने को मिलेगा. इसलिए आज होने वाले मैच को लेकर भारतीय दर्शकों मे जबर्दस्त बेकरारी देखी गई. लोग काम धाम छोड़ कर आज का मैच देखने के लिए बैठे थे.भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमी फाइनल मैच के लिए एक्साइटमेंट का आलम ये था कि पटियाला में जिला कोर्ट के वकीलों ने बाकायदा एक प्रस्ताव लाकर दोपहर के बाद काम ना करने का प्रस्ताव पारित किया .
जिला बार एसोसिएशन (डीबीए) ने 1.30 बजे शुरू होने वाले टी -20 विश्व कप में सेमीफाइनल क्रिकेट मैच के “दोपहर के भोजन के बाद काम नहीं”का प्रस्ताव पारित किया.प्रस्ताव पास कराने के लिए बार एसोसियेशन के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई और काम न करने का प्रस्ताव पास कराया गया और प्रस्ताव पास होने के बाद सदस्यों को सूचित किया गया कि दोपहर के बाद कोर्ट में काम नहीं होगा, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच 1.30 बजे मैच शुरु हो जायेगा. बार एसोसियेशन ने कोर्ट के अधिकारियों से अनुरोध किया कि आज लगाये गये मामले किसी और दिन लगाये जायें.
अब जब कि भारत इंग्लैंड के साथ मैच हार गया है और फाइनल से बाहर हो गया है तो क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया है.
सोशल मीडिया पर लगातार कई ट्रेंड चल रहे हैं जिसमें क्रिकेटे प्रेमियों के दिल का दर्द निकल कर आ रहा है
Indian Cricket Fans right now 👇🏻#INDvsENG #T20Iworldcup2022 pic.twitter.com/zmTFNs5OmJ
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) November 10, 2022
Indian cricket fans watching match:#INDvsENG pic.twitter.com/yML8VWOFtI
— Prayag (@theprayagtiwari) November 10, 2022
India likes this fear of Pakistan i.😆😆This fear from Virat Kohli should be in all Pakistanis#TeamIndia #INDvsENG #PakvsNz England #Rizwan #ViratKohli pic.twitter.com/iamrSkFtDK
— Pooja Singh (@IamPoojaSingh2) November 10, 2022