संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास: बिहार ने एक बार फिर जागरुकता की ओर कदम बढ़ाया है. वहीं बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में मोटर व्हीकल एक्ट अनुपालन कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सासाराम में परिवहन विभाग के पदाधिकारी सहित कर्मियों ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मोटर व्हीकल गाइडलाइन पालन करने तथा कराने की शपथ ली.
ये भी पढ़ें: Danapur के राजकीय धनेश्वरी कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षा संवाद का किया…
Rohtas परिवहन अधिकारी बताया
रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत मोटर व्हीकल रूल अनुपालन करने-कराने के लिए शपथ लिया गया. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोटर व्हीकल एक्ट अनुपालन कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां लोगों को सिट वेल्ट, हेलमेट का इस्तेमाल करने के साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल नहीं उपयोग करने की अपील भी की गई.