Swati Maliwal Case : 13 मई 2023 को अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आम आदमी पार्टी की ही राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल किया है. इस चार्जशीट में दावा है कि जिस समय दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर स्वाती मालीवाल के साथ उनका सहायक बिभव कथित तौर पर मारपीट कर रहा था, उस समय सीएम अरविंद केजरीवाल अपने घर पर ही मौजूद थे.
Swati Maliwal Case की दिल्ली पुलिस कर रही है जांच
स्वाती मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में इस खुलासे से केस में एक नया मोड आ गया है. दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि वे लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व सचिव बिभव कुमार के द्वारा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले के पीछे की कथित साजिश की छानबीन कर रहे हैं. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा कि स्वाती मालीवाल के साथ हुए कथित अपराध के बाद भी सीएम अरविंद केजरीवाल और बिभव कुमार काफी समय तक सीएम आवास पर ही एक साथ मौजूद थे.
स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का आरोपी बिभव जेल में
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की ही स्वाती मालीवाल के साथ कथित तौर पर बर्बर तरीके से मारपीट का आरोप है . ये मामला 13 मई 2023 का है. शिकायत और छानबीन के बाद बिभव कुमार गिरफ्तार कर लिये गये हैं औऱ फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में हैं.
स्वाती मालीवाल ने साजिश के जांच की मांग की
पुलिस की रिपोर्ट मे दावा है कि शिकायतकर्ता (स्वाती मालीवाल) ने 10 जुलाई 2024 को दिल्ली उच्च न्यायलय के सामने अपने पूरक बयान में कहा था कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी की एक सांसद के खिलाफ बिभव कुमार के समर्थन में उतर आये, उससे पता चलता है कि हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश थी. इतना ही नहीं स्वाती मालीवाल ने कोर्ट में पुलिस से इस साजिश की जांच करने की भी अपील की थी.
दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि स्वाति मालीवाल का बयान सीएम आवास में हुए अपराध के बाद इसके संबंध में आप के दो जिम्मेदार व्यक्तियों की ओर से सार्वजनिक रूप से पलट जाने को देखते हुए मौजूदा जांच के लिए प्रासंगिक है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लगभग 500 पन्नों की चार्जशीट में 50 से ज्यादा गवाहों के बयान शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने ये चार्जशीट 16 जुलाई को अदालत में दाखिल की थी, अदालत ने 30 जुलाई को इसका संज्ञान लिया .