Friday, November 22, 2024

Swati Maliwal case Timeline : स्वाती मालीवाल के में घटना की टाइम लाइन

Swati Maliwal case Timeline : स्वाती मालीवाल के साथ घटित घटना की टाइम लाइन  : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष औऱ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा मेंबर स्वाती मालीवाल के साथ हुए मारपीट प्रकऱण के 8 दिन बीत चुके है. सभी की मजर इस पूरे घटनाक्रम पर है. दिल्ली पुलिस की टीम पूरी तत्परता के साथ इस मामले का जांच में लगी हुई है. मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. आइये आपको बताते हैं  कि अब तक स्वाती मालीवाल मारपीट प्रकरण में कब क्या हुआ. क्या है इस मामले की अब तक की टाइम लाइन

13 मई

सुबह 9 बजे स्व्ती मालीवाल अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची

सुबह 9.15 पर सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर फोन किया

14 मई

स्वती मालीवाल के पूर्व पति ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा -स्वाती मालीवाल की जान को खतरा है

आप नेता संजय सिंह ने माना कि स्वाती मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई, सीएम अरविंद केजरीवाल इसके खिलाफ एक्शन लेंगे

15 मई

संजय सिंह स्वाती मालीवाल के घर उनसे मिलने पहुंचे. उनसे साथ महिला आयोग की सदस्य वंदना भी थी.

16 मई

शाम 6.15 पर स्वाती मालीवाल ने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में अरविंद केदरीवाल के पीए विभव के खिलाफ FIR दर्ज कराई.

रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाती मालीवाल को लेकर मेडिकल के लिए एम्स पहुंची

17 मई

दोपहर 12.10 मिनट पर दिल्ली पुलिस स्वाती मालीवाल को लेकर तीसहजारी कोर्ट पहुंची और बयान दर्ज करवाया

दोपहर 3 बजे सीएम हाउस का एक वीडियो सामने आया जिसमे स्वाती मालीवाल सीएम हाउस के स्टाप के साथ बहस कर रही थी.

दोपहर 3.30 बजे आरोपी विभव ने स्वाती मालीवाल के खिलाफ 4 पन्ने की fir लिखवाई .

शाम 6.30 पर दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस पर सीन को रीक्रियेट किया

18 मई

सुबह 1.45 पर आम आदमी पार्टी ने सीएम हाउस के फुटेज मीडिया को जारी किये

दोपहर 12.30 बजे दिल्ली पुलिस ने विभव को सीएम हाउस से गिरफ्तार किया.

19 मई

दिल्ली पुलिस की टीम दोपर 2 बजे सीएम हाउस पहुंची और सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया.दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज मिसिंग है. पूरी घटना के सिक्वेंस को मिलाने के लिए किया डीवीआर जब्त  

20 मई

शाम 5.45 के करीब विभव कमार को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम सीएम हाउस पहुंची और एक बार फिर से आरोपी के सामने सीन रीक्रियेट किया. करीब डेढ़ घंटे तक सीएम हाउस में रुकने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम विभव को लेकर वापस निकली.

21 मई 

फोन फार्मेट करने के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी विभव को लेकर दिल्ली गई. आरोप है कि विभव कुमार ने अपना आई फोन फॉर्मेट करने से पहले सारा डेटा मुंबई में किसी नंबर पर ट्रांसफर किया था. अब दिल्ली पुलिस की टीम वही डेटा रिकवर करने आरोपी विभव को लेकर मुंबई गई है.

य़े भी पढ़े:- Swati Maliwal assault case : आरोपी विभव कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस गई मुंबई..

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news