Monday, December 23, 2024

Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी-सूत्र

आप सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करने उनके घर नहीं जाएगी. पूछताछ को टालने की खबरें संजय सिंह और आतिशी सहित आप के वरिष्ठ नेताओं के मुख्यमंत्री के घर पहुंचने और उनके माता-पिता के साथ एकजुटता दिखाने के बाद सामने आई

भविष्य में करेगी केजरीवाल और उनके माता-पिता से पूछताछ

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि गुरुवार को नहीं लेकिन पुलिस आने वाले दिनों में पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के घर जा सकती है. समाचार एजेंसी ने कहा कि दिल्ली पुलिस निकट भविष्य में खुद अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर सकती हैं.

माता-पिता का हाथ पकड़े नज़र आए केजरीवाल

वहीं , गुरुवार की सुबह, AAP नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के अपने माता-पिता के साथ एक वीडियो साझा किया. वीडियो में कठिनाई से चल रहे उनके माता-पिता को वो पूछताछ के लिए अपने आवास के एक कमरे में ले जाते हुए नज़र आए.

केजरीवाल ने इस वीडियो के साथ लिखा, ” मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ. कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं – इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.”

इसी वीडियो को संजय सिंह ने भी पोस्ट किया और लिखा, “मोदी जी कृपया अरविंद केजरीवाल के बीमार और बूढ़े माँ-बाप को देखिए, क्या आपको लगता है इन्होंने कोई गुनाह किया है? आपकी लड़ाई अरविंद केजरीवाल से है उनके बूढ़े माँ बाप को पुलिस से क्यों प्रताड़ित करा रहे हैं मोदी जी? पूरा देश आपके अत्याचार को देख रहा है जनता आपको जवाब देगी.”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: अगर सरकार आई तो अग्निवीर स्कीम को फांड क डस्टबीन में फेंक देंगे, ये नरेंद्र मोदी जी लाए, ये सेना नहीं लाई. इसलिए हम इसे खत्म करेंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news