बिहार के फरार आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को एसवीयू ने बिहार समेत यूपी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के बिहार की राजधानी पटना के अलावा उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद के ठिकानों पर भी रेड की गई है.
आय से अधिक संपत्ति केस में निलंबित है आदित्य कुमार
आय से अधिक संपत्ति केस में निलंबित अफसर के बिहार और उत्तर प्रदेश के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की जा रही है. विशेष निगरानी इकाई की टीम पटना के दानापुर स्थित वशी अपार्टमेंट, गाजियाबाद एवं मेरठ में आदित्य के आवास की तलाशी ले रही है.
1 करोड़ 37 लाख आय से अधिक सम्पत्ति का केस दर्ज है
आदित्य कुमार के खिलाफ 1 करोड़ 37 लाख आय से अधिक सम्पत्ति की केस दर्ज है. कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद विशेष निगरानी टीम गया के तत्कालीन एसएसपी व निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के फ्लैट आवास की तलाशी में जुटी है.