Friday, December 13, 2024

पीएम आवास के पेड़ पर मिला संदिग्ध बैलून, मचा हडकंप ,सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची

दीपावली से 1 दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास (7 लोक कल्याण मार्ग) के पास एक पेड़ से हॉट बैलून (कंडेल) लटका हुआ मिला. तुरंत चाणक्य पुलिस थाने को सूचना दी गई .मामला प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा से जुड़ा हुआ होने के कारण  सुरक्षा एजेंसियों को इस जानकारी दी गई.अपने स्तर पर भी चेक किया गया है, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तरह से जांच की, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है किसी ने हॉट बैलून(कंडेल) उड़ाया था, जो किसी तरह प्रधानमंत्री आवास तक पहुंच गया. वीवीआईपी इलाका होने के कारण नई दिल्ली जिले में हॉट बैलून और ड्रोन आदि उड़ाने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद हॉट एयर बैलून पीएम आवास तक पहुंच गया.इस लिए जब  हॉट बैलून(कंडेल) की सूचना मिली तो सुरक्षा एजेंसियों के अफसर और फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं.काफी मशक्कत के बाद हॉट बैलून (कंडेल)को नीचे उतारा. पुलिस का कहना है की कुछ भी संदिग्ध नही निकला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news