Wednesday, December 18, 2024

भारत का पहला सूर्य मिशन ADITYA L-1 लांचिंग के लिए तैयार,यहां देख सकते लाइव लॉचिंग …

नई दिल्ली    चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद अब भारत  सूर्य मिशन के लिए तैयार है . भारत का पहला सूर्य मिशन आज  ISRO के श्री हरिकोटा स्पेस सेंटर से लांच किया जायेगा. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में ADITYA L-1 की लांचिंग के लिए काउंट डाउन जारी है . आज सुबह 11. बजकर 50 मिनट पर इसे यहां से लांच किया जायेगा

यहां देख सकते हैं लाइव लांचिंग

भारतीय अंतरिक्ष केंद्र ने आम लोगों के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. इसे ISRO की वेबसाईट, फेसबुक पेज और YOUTUBE  चैनल पर देख सकते हैं.

इसरो की बेवसाइट-  iso.gov.in

फेसबुक – facebook.com/ISRO

YOUTUBE – https://youtube.com/watch?v=_IcgGYZTXQw…

Mission Aditya Earth
Mission Aditya Earth

ADITYA L -1 भारत का पहला सूर्य मिशन

ADITYA L -1  भारत का पहला सूर्य मिशन है. इस मिशन पर अब तक 400 करोड़ का खर्च आया है. इसका वजन 1470 किलो है. आदित्य एल 1 को PSLV P 57  राकेट से लांच किया जायेगा.

आदित्य को सूर्य के लैंग्वेज प्वाइंट-1 यानी L-1 में स्थापित किया जायेगा. ये मिशन करीब चार महीने में पूरा होगा. मिशन के दौरान राकेट को सूर्य की कक्षा में पहुंचगा. इसक लिए सबसे पहले राकेट को पहले पृथ्वी की निचली कक्षा में पहुंचाया जाएगा. निचली कक्षा से L1 पॉइंट की तरफ भेजा जाएगा.

बता दें कि अब तक की स्ट्डी के मुताबिक सूर्य के केंद्र का तापमान करीब 1.50 करोड डिग्री सेल्सियस सेल्सियस है. सूरज की किरणों में न्यूक्लियर फ्यूजन है.

आदित्य  मिशन की राकेट अपने मिशन के दौरान डेढ़ लाख किलोमीटर की यात्रा करेगा. भारत का आदित्य एल विश्व का पहला उपग्रह है जिसे सूर्य की स्टडी के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :-

Aditya L1 launch: आदित्य एल1 लॉन्च से पहले इसरो वैज्ञानिकों ने तिरुमाला मंदिर में…

मिशन की सफलता के लिए पूजा पाठ  जारी

भारत के पहले सूर्य मिशन की सफलता के लिए देश में पूजा पाठ का दौर जारी है. वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में  मंदिर में इस मिशन की सफलता के लिए विशेष पूजा की जा रही है.लोग हवन पूजन कर मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news