पटना
अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ
बिहार के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के पटना और पूर्णिया में कई ठिकानों पर विशेष निगरानी विभाग की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी पटना सहित पूर्णिया में उनके आवास पर चल रही है. विशेष निगरानी विभाग के द्वारा उनके खिलाफ निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.
जानकारी है कि पूर्णिया और पटना के आठ ठाकानों पर स्पेशल विजिलेंस की यूनिट छापेमारी कर रही है.पूर्णिया एसपी पर अपनी संपत्ति से 65 प्रतिशत अधिक संपत्ति रखने के आरोप हैं.
एसपी दयाशंकर सिंह के घर दफ्तर के अलावा एसपी के रीडर नीरज कुमार , करीबी पुलिसकर्मी सावन कुमार,पूर्णिया थाना के थानाध्यक्ष संजय सिंह, सब इस्पेक्टर संजय कुमार , थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के घर और दफ्तरों पर छापेमारी चल रही है.
पूर्णिया में नोट गिनने के लिए मशीन लाई गई है. एसपी के आवास पर नोटं की गिनती का काम चल रहा है