बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हुई रामनवमी की हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरु की है. शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर नालंदा पुलिस ने 11 आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया था. इश्तेहार चिपकाने के बावजूद पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होने पर शनिवार को 9 आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया पुलिस ने शुरू की. जिसके बाद इस कुर्की की कार्रवाई के डर से बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 6 आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. हालांकि, कुंदन का कहना है कि साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है. कुंदन का कहना है कि जिस वक्त झड़प हुई वह वहां मौजूद नहीं था.
नालंदा पुलिस ने रामनवमी पर हुई हिंसा में शामिल 11 आरोपियों के घर कुर्की की प्रक्रिया शुरु की है, पुलिस की कुर्की की कार्रवाई के डर से बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 6 आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. #Bihar #BiharViolence #NalandaViolence #BiharNews pic.twitter.com/pqM6hrmA2H
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 8, 2023
रामनवमी पर हुई थी सासाराम, बिहारशरीफ और नालंदा में हिंसा
दरअसल, रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान बिहारशरीफ से लेकर सासाराम तक में हिंसा देखने को मिली थी. नालंदा जिले में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद भीड़ ने हिंसक रूप ले लिया था और कई दुकानों में तोड़फोड़ आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें- President Murmu: सुखोई 30 MKI लड़ाकू विमान में उड़ान भर तेजपुर वायु सेना स्टेशन पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू