Friday, February 7, 2025

Kangana Ranaut Vs Supriya Shrinate: कंगना को लेकर सुप्रिया श्रीनेत का विवादित बयान, एक्ट्रेस ने दिया जवाब, कांग्रेस नेता ने दी सफाई

Kangana Ranaut Vs Supriya Shrinate: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में फिल्म जगत से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और अरुण गोविल का नाम शामिल है.

Kangana Ranaut Vs Supriya Shrinate
Kangana Ranaut Vs Supriya Shrinate

आपको बता दें कि, BJP ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है. BJP पार्टी द्वारा कंगना के नाम के एलान के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया, जिसको लेकर बवाल मच गया है.

दरअसल, सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार को एक विवादित पोस्ट किया गया. इसमें कंगना रनौत की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि क्या कोई मुझे बता सकता है कि क्या भाव चल रहा है मंडी में? इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. BJP ने सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ ले लिया है.

कंगना ने श्रीनेत को दिया जवाब

सुप्रिया श्रीनेत द्वारा की गयी पोस्ट पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा कि, प्रिय सुप्रिया जी
मैने अपने 20 वर्षों के एक्टिंग करियर में हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है. क्वीन में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक. हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली सेक्सवर्कर्स अपनी गरिमा की हकदार है.

यह भी पढ़ें – Kangana Ranaut ने इमरजेंसी की डेट को किया रिवील, कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ को देगी टक्कर

सुप्रिया श्रीनेत ने दी सफाई

जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर सफाई दी. सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान में कहा कि, ये पोस्ट उन्होंने नहीं डाली है. मेरा सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है. किसी व्यक्ति ने एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली मैंने वह पोस्ट हटा दिया. यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट पर डला हुआ था, वहीं से किसी ने मेरे अकाउंट पर पोस्ट किया है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news