मुंबई : व्यवसायी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को पूरे भारत और विदेशों में भी Z+ सुरक्षा कवर उपलब्ध कराने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है.अदालत ने कहा है कि इस सुरक्षा का खर्च देश या विदेश में भी प्रतिवादी मुकेश अंबानी द्वारा वहन किया जाएगा.
सुरक्षा मिली थी लेकिन विवाद हो गया था
जस्टिस कृष्ण मुरारी और एहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने सोमवार को ये निर्देश दिए. अदालत ने कहा कि यह पाया गया है कि सुरक्षा कवर प्रदान किया गया था जो बाद में विवाद का विषय बन गया. अदालत ने कहा कि पक्षों के विद्वान वकील को सुनने के बाद हमारी राय है कि यदि कोई खतरा है तो फिर प्रतिवादी के खर्च पर जो सुरक्षा कवर उपलब्ध कराया गया है उसे किसी विशेष क्षेत्र तक सीमित नहीं किया जा सकता है.
देश-दुनिया में मिलेगी उच्चतम सुरक्षा
प्रतिवादी संख्या 2 से 6 यानी मुकेश अंबानी और उनके परिवार का देश-विदेश में व्यवसाय है.ऐसे में खतरे को देखते हुए उन्हें देश में और विदेश में भी Z+सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय इसे सुनिश्चित करे.