Monday, March 10, 2025

सुपरस्टार प्रदीप पांडे “चिंटू” और श्वेता महारा स्टारर गाना “सरकार हिले ला” ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडे “चिंटू”  Pradeep Pandey “Chintu” और खूबसूरत अदाकारा श्वेता महारा स्टारर नया धमाकेदार गाना “सरकार हिले ला” आज रिलीज हो गया है। यह गाना कशिश म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ और इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया। इस गाने में चिंटू और महारा की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री निखर कर सामने आ रही है। गाने को दर्शकों ने खूब सराहा है और इसके सफलता की कामना की है। गाना “सरकार हिले ला” को अपनी शानदार आवाज दी है लोकप्रिय गायक नकाश अजीज ने, जबकि इसके बोल और संगीत का जादू रचा है अभिषेक ठाकुर ने। गाने की धुन और बीट्स इतने जोशीले हैं कि सुनते ही झूमने पर मजबूर कर देंगे।

Pradeep Pandey “Chintu” ने हिला दिया सरकार को

गाने को लेकर प्रदीप पांडे “चिंटू” ने कहा कि “सरकार हिले ला” मेरे दिल के बहुत करीब है। इसकी एनर्जी और बीट्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगी। श्वेता महारा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। हमने गाने में फुल जोश और मस्ती के साथ परफॉर्म किया है, जो स्क्रीन पर साफ नजर आएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि यह गाना 2025 का सबसे बड़ा हिट साबित होगा। बता दें कि प्रदीप पांडे चिंटू भोजपुरी के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले अभिनेता हैं और उन्हें एक साल में सबसे ज्यादा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। और अब उनकी अदाकारी गाना “सरकार हिले ला” में भी नजर आ रही है।

Pradeep Pandey “Chintu” के साथ हैं श्वेता महारा

गाने को लेकर ग्लैमरस अदाकारा श्वेता महारा ने कहा कि “सरकार हिले ला” एक बेहद धमाकेदार गाना है। इसकी कोरियोग्राफी से लेकर लोकेशन और कॉस्ट्यूम तक, हर चीज पर खास ध्यान दिया गया है। चिंटू जी के साथ काम करना बहुत ही मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा। हमने गाने में एक अलग ही केमिस्ट्री दिखाने की कोशिश की है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे।

निर्देशक हैं अक्षय के अग्रवाल

आपको बता दें कि गाना “सरकार हिले ला” का निर्देशन अक्षय के अग्रवाल ने किया। लाइन प्रोड्यूसर दीपेश रकहेजा, सहायक प्रोडक्शन सार्थक, नवीन, अशोक, प्रिंस, दीपक, डीओपी विकी विक्सी और कोरियोग्राफर ऋषिकेश नलावड़े हैं। गाने को और भी खूबसूरत बनाते हैं शानदार सेट, बेहतरीन कोरियोग्राफी और आकर्षक लोकेशंस। गाने के पोस्टर डिज़ाइन किए हैं रूप कमल सिंह ने। “सरकार हिले ला” बहुत जल्द काशिश म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा। इस गाने को मिस न करें क्योंकि ये आपको डांस फ्लोर पर थिरकने पर मजबूर कर देगा!

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news