Friday, February 21, 2025

ईद पर रिलीज़ होगी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क’

भोजपुरी फिल्में: रमजान के महीने के बाद ईद पर युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी के ‘इश्क’ का दीदार होगा. ये कहना है राजकुमार आर पांडेय का. साल 2023 में सबसे ज्यादा फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क’ इस ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद चिंटू और भोजपुरी फिल्मों के प्रेमी इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म होने वाला है. इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने दी है.

कैसी है फिल्म?

फिल्म का रिलीज डेट आने के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा कि ‘इश्क’ ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद किसी को भी इश्क हों जाएगा. यह एक प्यारी सी कहानी पर बनी फिल्म है. यह फिल्म आपको मनोरंजन के साथ – साथ एक अलग एहसास से भी रूबरू कराएगी. हमने आपके लिए फिल्म में खूब मेहनत की है, इसलिए अब आपका सहयोग और स्नेह चाहिए. काजल राघवानी ने कहा कि ‘इश्क’ महिला दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. फिल्म पूरी तरह से सामाजिक और संस्कारी है. हमारी इस फिल्म को आप सभी साथ मिलकर इन्जॉय करें. हमारी तरफ से यह सबों को ईद का उपहार हैं.

साईदीप फिल्मस प्रस्तुत एक्शन रोमांस जोनर की फिल्म ‘इश्क’ के निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने बताया कि इस बार ईद भोजपुरी फिल्म ‘इश्क’ के जरिए सिने प्रेमियों के बीच मोहब्बत का पैगाम लेकर आ रहा है. फिल्म को रिलीज करने की हमारी लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर इंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया. अब बारी पूरी फिल्म की है. उम्मीद है भोजपुरी के दर्शक समस्त परिजनों के साथ हमारी फिल्म को हॉल में जाकर देखेंगे.

फिल्म में कौन कौन है?

आपको बता दें कि ‘इश्क’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, विक्रांत सिंह राजपूत, राज प्रेमी और अन्य हैं. फिल्म के लेखक – निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं. फिल्म में एक से बढ़कर एक सुरीले गीत हैं. इसके गीतकार राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं. संगीत राजकुमार आर पांडेय का है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. संकलन गुरजंट सिंह और कला नजीर शेख और प्रोडक्शन हेड आशीष दुबे हैं. डीओपी महेश वेंकट हैं. एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news