Supaul News : सुपौल जिले के पिपरा गांव में सेना के एक जवान ने अपनी कार से महिला को कुचल दिया.घटना शनिवार सुबह की है.महिला अपने घर से मार्निंग वॉक के लिए निकली थी,उसी समय ये जवान अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए परिवार के साथ कार से कोलकाता जाने के लिए निकला था . दुर्घटना पिपरा थाने के श्यामनगर में एनएच 106 पर सुबह के समय हुआ. कार से टक्कर लगने के बाद महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Supaul News : तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला
मृतका की पहचान सुपौल के रामपुर पंचायत की 50 वर्षीय सीता देवी के रूप में हुई है. वो अपने घर से सुबह की सैर के लिए निकली थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया. दुर्घटना में सीता देवी को बुरी तरह से चोट लगी और हालत गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें पिपरा सीएचसी पहुंचाया. यहां स्थिति नहीं सुधरी तो प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुपौल के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सुपौल अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना से नाराज लोगों ने हंगामा मचाया और दुर्घटना करने वाले कर चला रहे व्यक्ति के साथ कार में सवार सभी लोगों को घेर लिया. लोगों के हंगामें को देखते हुए पीडित के परिजनों को आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आगे की कार्यवाही जारी है. सुपौल के पिपारा थाने के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने घटना के बारे में बताया कि पीडितो की तरफ से आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कार जो व्यक्ति चला रहा था वो सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं. अभी छुट्टी में घर आया था और छुटटियां खत्म होने के बाद वापस ड्यूटी जॉइन करने के लिए वे अपने घर से परिवार के साथ कोलकाता जाने के लिए निकला था. सुबह के समय शायद धुंघलके के कारण उनकी कार से महिला को टक्कर लग गई. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.