Monday, December 23, 2024

पांच साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे Sunny Deol और Salman Khan

बॉलीवुड स्टार Sunny Deol ने पिछले साल Gadar 2 से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया. अब उनकी आने वाली एक फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म का नाम सफर है. अब सनी देओल से जुडी बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानने के बाद सफर फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है.

Sunny Deol and Salman Khan
Sunny Deol and Salman Khan

Sunny Deol की फिल्म ‘सफर’ में साथ होंगे सलमान

आपको बता दे कि, Sunny Deol की फिल्म सफर में बॉलीवुड के भाईजान यानी Salman Khan की एंट्री होने वाली है. हालांकि भाईजान फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे. खबरों की मानें तो फिल्म सफर की शूटिंग 12 और 13 जनवरी से मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू होगी. इस दौरान सलमान खान भी सनी देओल के साथ के साथ शूटिंग करेंगे. खास बात यह है कि यह दोनों स्टार करीब पांच साल बाद पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. इससे पहले इन दोनों को फिल्म यमला पगला दीवाना में देखा गया था. हलांकि यह फिल्म फ्लॉप हुई थी.

ये भी पढ़ें: KK Pathak ने बढ़वाई अपनी छुट्टी, 7 दिनों का दिया आवेदन, लग…

‘Border 2’ में नज़र आएंगे जाने-माने सितारे

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि सनी देओल फिल्म सफर के अलावा जल्द बॉर्डर 2 में भी नजर आने वाले हैं. पिछले साल इस फिल्म की घोषणा हो चुकी है. फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं. साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता थे. बॉर्डर 2 एक बिग बजट फिल्म होगी. जिसकी शूटिंग अगले साल यानी 2024 के सेकंड हाफ में शुरू हो जाएगी. जिसमें कई जाने-माने नाम नजर आएंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news