Sunjawan military camp attacked: सोमवार सुबह जम्मू के सबसे बड़े सैन्य अड्डे सुंजवान सैन्य शिविर के पास आतंकवादियों के गोलीबारी करने की खबर है. बताया जा रहा है कि हमले में एक सैन्य जवान घायल हो गया. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल के अनुसार, गोलीबारी सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच की में की गई थी.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू में तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू के सुंजवान सैन्य स्टेशन पर आतंकवादियों द्वारा बेस के बाहर से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/1F0vEbB5z9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
हमले के बाद सैन्य अड्डे को किसी भी गतिविधि के लिए सील कर दिया गया है तथा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.
सेना के बेस कैंप के पास यह हमला हाल में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों द्वारा तीन आतंकवादियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुआ है. दो आतंकवादी मच्छल में मारे गए, जबकि एक अन्य तंगधार सेक्टर में मारा गया था.
Sunjawan military camp attacked: फरवरी में भी हुआ था हमला
इससे पहले फरवरी 2018 में, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था, जिसमें छह सैनिक, एक नागरिक और तीन आतंकवादी मारे गए थे. इस हमले में सैनिकों और नागरिकों सहित लगभग 20 लोग घायल भी हुए थे.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच जारी है हमले
घुसपैठ की कोशिशें और सैन्य कैंप पर हमला ऐसे समय में हुई हैं जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का तो नामांकन भी दाखिल हो चुके हैं. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और 1 अक्तूबर को तीसरे चरण के मतदान के बाद नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-Amanatullah Khan arrested: सच हुआ आप विधायक का दावा, ED ने 6 घंटे की पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार