Saturday, February 22, 2025

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच बिल्मोर की धरती पर वापसी को लेकर नासा ने दिया बड़ा अपडेट

Sunita Williams : आठ महीने से ज्यादा का समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर के धरती पर लौटने को लेकर एक बड़ी खबर आई है. इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर वापस लौटने को लेकर खबर ये हैं कि ये दोनों मार्च के महीने मे धरती पर लौट आयेंगे.

 Sunita Williams-Butch Wilmore को लेने जायेगा Spacex Crew-10

अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र नासा ने बताया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को 19 मार्च तक वापस धरती पर लाने की तैयारी चल रही है. इससे पहले कहा जा रहा रहा था कि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अप्रैल की शुरुआत में धरती पर आ सकते हैं, लेकिन अब इनके वापस लौटने की तारीख दो हफ्ते पहले की हो गई है. नासा के मुताबिक सुनीता विलियम्स और बुच बिल्मोर को स्पेसेक्स की क्रू-10 कैप्सूल के जरिये समय से पहले 19 मार्च को वापस धरती पर लाया जायेगा. अगर 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वापस घरती पर लौट आते हैं तो ये उनकी 286 दिन के बाद  धरती पर वापसी होगी.

5 जून 2024 को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भेजे गये थे स्पेस स्टेशन

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 5 जून 2024 से इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर गये थे. इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को नासा ने आठ दिन के मिशन पर स्पेश स्टेशन पर भेजा था लेकिन विमान में तकनीति खराबी के कारण ये लोग पिछले आठ महीने से स्पेस में फंसे हुए हैं. नासा अब दोनों की वापसी 19 मार्च को कराने की तैयारी कर रहा है. इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पहल की है, जिसके बाद इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन के द्वारा ये वापसी संभव हो रही है. क्रू-10 के लिए नए ड्रेगन कैप्सूल का इस्तेमाल करके नासा जल्दी उसको लॉन्च करने की तैयारी में है. इसी नये ड्रैगन कैप्लसूल से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर तय समय से पहले धरती पर लौट सकेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news