आम आदमी पार्टी (AAP) में राष्ट्रिय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की पत्नी सुनीता की बढ़ती भूमिका के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भरद्वाज ने बड़ा बयान दिया है. भारद्वाज का मन्ना है कि सुनीता केजरीवाल पार्टी को एकजुट रखने के लिए अभी सबसे बेहतर हैं. उन्होंने ये बात ऐसे समय पर कही है जब बीजेपी आरोप लगा रही है केजरीवाल की अनुपस्थिति में सुनीता दिल्ली और आम आदमी पार्टी को संभल सकती हैं.
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री भारद्वाज ने इंटरव्यू में कहा कि सुनीता केजरीवाल ने हमेशा कहा है कि वे दिल्ली की मेसेंजर हैं. ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में मुखयमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सुनीता केजरीवाल AAP के लिए सबसे बेहतर हैं- मंत्री सौरभ भरद्वाज
भारद्वाज ने आगे कहा कि किसी पार्टी की राजनीति सिर्फ उसके घोषणापत्र के इर्द-गिर्द नहीं रहती है, बल्कि समर्थन आधार और कार्यकर्ताओं व शीर्ष नेतृत्व के बीच भावनात्मक संबंध भी किसी संगठन को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. सुनीता केजरीवाल के रहने से सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. वह अरविंद केजरीवाल का संदेश पहुंचा रही है. सुनीता केजरीवाल मौजूदा परस्थितियों में पार्टी को एकजुट रखने के लिए बेहतर व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahni joins INDIA alliance: दरभंगा, झंझारपुर और सुपौल/वैशाली सीट VIP को देने तैयार…
सुनीता केजरीवाल ने तीन डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया है संबोधित
आपको बात दें कि सुनीता केजरीवाल ने अब तक तीन डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है, जसिमे उन्होंने ED हिरासत और तिहाड़ जेल से दिए गए मुख्य्मंत्री के संदेश पढ़े थे. इसके अलावा दिल्ली के रामलीला मैदान में भी उन्होंने मंच से भाषण दिया था और मुख्य्मंत्री का संदेश पढ़ा था. वह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंच पर अग्रिम पंक्ति में दिखी थीं. हाल ही में सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की थी. बताया जा रहा है कि गुजरात पार्टी के उम्मीदवार चैतेर वसावा ने सुनीता से भरुच आकर प्रचार करने की भी अपील की है.