Friday, November 8, 2024

Sudha Murty: इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामांकित; प्रधानमंत्री बोले-“नारी शक्ति का प्रमाण”

इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष, जानी मानी लेखक और शिक्षक सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया. ये जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश के साथ साझा की.Sudha Murty, जो इस समय भारत में नहीं हैं, ने अपने नामांकन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया और कहा, “यह मेरे लिए महिला दिवस का एक बड़ा उपहार है. देश के लिए काम करना एक नई जिम्मेदारी है.”

पीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

महिला दिवस के मौके पर पीएम ने ट्वीट कर सुधा मूर्ति के राज्यसभा में नामांकित होने पर शुरू जताते हुए लिखा, “मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने नामांकन किया है @SmtSudhaMurty जी राज्यसभा में. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं”

कौन हैं Sudha Murty?

65 वर्षीय सुधा मूर्ति, इंफोसिस आईटी कंपनी का एनजीओ इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष है. वह गेट्स फाउंडेशन की सदस्य भी हैं. वो इनंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास है. उनकी बेटी अक्षरा मूर्ति ऋषि सुनक की पत्नी हैं. वहीं सुधा मूर्ति के बेटे का नाम रोहन मूर्ति है.
मूर्ति को उनकी परोपकारिता और कन्नड़ और अंग्रेजी में साहित्य में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है. डॉलर बहू (अर्थात ‘डॉलर डॉटर-इन-लॉ’), एक उपन्यास जो मूल रूप से उनके द्वारा कन्नड़ में लिखा गया था और बाद में अंग्रेजी में डॉलर बहू के रूप में अनुवादित किया गया था, को 2001 में ज़ी टीवी द्वारा एक टेलीविज़न नाटकीय श्रृंखला के रूप में रूपांतरित किया गया था.
सुधा मूर्ति 2006 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से नवाज़ा गया था. वहीं साल 2023 में राष्ट्रपति ने उनके सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें देश के तीसरे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Elections : महागठबंधन में RJD ने 5 नामों की घोषणा की,कांग्रेस का हाथ खाली

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news