Sunday, September 8, 2024

Bhopal Fire :भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग फिर भड़की ,कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप

भोपाल  मध्य प्रदेश सरकार के सचिवायल के पास बने  मुख्य कार्यालय सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में आज अचानक भीषण आग लग गई. इस भवन से मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्रालय चलते हैं.  जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में सरकारी कागजात जल कर राख हो गये हैं.

शाम चार बजे लगी आग पर फायर ब्रिगे़ड ने काबू पा लिया था लेकिन एक बार फिर से 6ठे  फ्लोर पर आग भड़क उठी है.

 

अचानक लगी इस आग को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पहले आग मंत्रालय के तीसरे मेल पर लगी थी.  इस फ्लोर पर आदिम जाति विकास परियोजना का कार्यालय है. जानकारी ये भी आ रही है कि इस आगजनी में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यालय के कागजात बड़ी संख्या में जल कर राख हो गये हैं. पहली बार आग आग शाम के करीब 4 बजे लगी और तेजी से फैलती चली गई.

मध्यप्रदेश शासन का आधिकारिक कार्यालय में आग

दरअसल जहां आग लगी है वो वहां आस पास ही तीन भवन बने हैं. जिसमें से बल्लभ भवन से मध्यप्रदेश सरकार का सचिवायल चलता है , वहीं आस पास दो और भवन सतपुड़ा और विंध्यालच भवन बने हुए हैं. इन भवनों से मध्य प्रदेश सरकार के अधिकांश विभागों के कार्यलय हैं. सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभाग के कार्यलय हैं.

आग पर पाया गया काबू,जले कागजात

शाम चार बजे आग लगते ही भवन को खाली करा लिया गया, फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन फानन में आग पर  काबू भी पा लिया गया. जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन बड़ी मात्रा में कागजात जल कर राख हो गये. अब इसमें कितने जरुरी कागजात हो सकते थे, इसका केवल अनुमान लगाया जा सकता है .

कांग्रेस ने इस आग को मध्यप्रदेश सरकार से जोड़ दिया है. कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने लिखा है कि राज्य में सरकार बदलने से पहले ही शिवराज सरकार ने सफाई अभियान शुरु कर दिया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news