भोपाल मध्य प्रदेश सरकार के सचिवायल के पास बने मुख्य कार्यालय सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में आज अचानक भीषण आग लग गई. इस भवन से मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्रालय चलते हैं. जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में सरकारी कागजात जल कर राख हो गये हैं.
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रालय सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी . भारी मात्रा में कागजात जल कर खाक हुए . यहां से सरकार कई मंत्रालय चलते है. अचानक लगी आग को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं#MadhyaPradesh pic.twitter.com/6HwF0IV5ho
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) June 12, 2023
शाम चार बजे लगी आग पर फायर ब्रिगे़ड ने काबू पा लिया था लेकिन एक बार फिर से 6ठे फ्लोर पर आग भड़क उठी है.
छठी मंजिल पर अचानक आग भबकी है। बाकी मंजिल पर आग पूरी तरह बुझ गई है। हमारी टीमें आग बुझाने में लगी हैं, जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। काफी बड़े इलाके में आग बुझा दी गई है, सिर्फ कुछ इलाके ही बाकी हैं। कोई जनहानि नहीं हुई है: हरिनारायण चारी मिश्रा, पुलिस कमिश्नर, भोपाल https://t.co/9h1h7zPfeF pic.twitter.com/EweHbe0g0j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2023
अचानक लगी इस आग को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. पहले आग मंत्रालय के तीसरे मेल पर लगी थी. इस फ्लोर पर आदिम जाति विकास परियोजना का कार्यालय है. जानकारी ये भी आ रही है कि इस आगजनी में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यालय के कागजात बड़ी संख्या में जल कर राख हो गये हैं. पहली बार आग आग शाम के करीब 4 बजे लगी और तेजी से फैलती चली गई.
मध्यप्रदेश शासन का आधिकारिक कार्यालय में आग
दरअसल जहां आग लगी है वो वहां आस पास ही तीन भवन बने हैं. जिसमें से बल्लभ भवन से मध्यप्रदेश सरकार का सचिवायल चलता है , वहीं आस पास दो और भवन सतपुड़ा और विंध्यालच भवन बने हुए हैं. इन भवनों से मध्य प्रदेश सरकार के अधिकांश विभागों के कार्यलय हैं. सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभाग के कार्यलय हैं.
आग पर पाया गया काबू,जले कागजात
शाम चार बजे आग लगते ही भवन को खाली करा लिया गया, फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन फानन में आग पर काबू भी पा लिया गया. जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन बड़ी मात्रा में कागजात जल कर राख हो गये. अब इसमें कितने जरुरी कागजात हो सकते थे, इसका केवल अनुमान लगाया जा सकता है .
कांग्रेस ने इस आग को मध्यप्रदेश सरकार से जोड़ दिया है. कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने लिखा है कि राज्य में सरकार बदलने से पहले ही शिवराज सरकार ने सफाई अभियान शुरु कर दिया है.
एक तरफ मप्र में प्रियंका गांधी जी का शंखनाद,
वही दूसरी तरफ शिवराज के मंत्रालय के पास आग,सरकार की विदाई के पहले भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का सिलसिला हुआ शुरू। pic.twitter.com/3XWfbBiirR
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 12, 2023