Friday, November 8, 2024

Subrata Roy के अंतिम संस्कार पर नहीं आये उनके दोनों बेटे,उनकी पत्नी ने बताई वजह

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सहारा श्री के नाम से मशहूर सुब्रत रॉय सहारा का अंतिम संस्कार कर दिया गया. सुब्रत रॉय के पोते हिमांक रॉय ने उनकी चिता को मुख अग्नि दी. सुब्रत रॉय के दोनों बेटे सुशांतो और सीमांतो रॉय अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. बेटे के नहीं आने को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय ने बेटों के नहीं आ पाने की वजह बताई.

आपको बता दें, मंगलवार को Subrata Roy Sahara  का एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. सुब्रत रॉय काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

subrata roy
                                                    subrata roy

Subrata Roy के दोनों बेटे क्यों नहीं आये अंतिम संस्कार पर

सुब्रत रॉय का निधन मंगलवार को एक निजी अस्प्ताल में निधन हो गया था और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पोते हिमांक रॉय किया. सहारा प्रमुख के दोनों बेटे अंतिम संस्कार पर मौजूद नहीं थे. जब सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय से उनके बेटों के न आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे विदेश में हैं और किसी कारणों से यात्रा नहीं कर सके, इसीलिए लंदन से पोते हिमांक को बुलाया गया, जिसने सुब्रत रॉय को मुखाग्नि दी. हिमांक सुब्रत रॉय के छोटे बेटे सीमांतो के बड़े बेटे हैं और जो लंदन में पढ़ते है. सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार पर जानी मानी हस्तियां भी पहुंची. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

रिपोटर्स के मुताबिक सुब्रत रॉय का निधन मेटास्टेटिक, हाइपरटेंशन और डायबिटीज से लड़ते हुए. रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर को रात साढ़े 10 बजे निधन हो गया था. आपको बता दे की रॉय का जन्म 10 जून 1948 को बिहार अररिया जिले में हुआ था. उन्होंने कोलकाता में शुरूवाती पढ़ाई की, उसके बाद गोरखपुर के एक सरकारी कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उन्होंने अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरू किया था.

ये भी पढ़ें-TTE Viral Video: बिना AC कोच का फाइन लिए छोड़ेंगे नहीं ठोक देंगे’,TTE…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news