दिल्ली
पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक महिला एसआई की उसके पति के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की है. FIR महिला एसआई के भाई ने दर्ज कराई है,जिसमें उसने अपने जीजा यानी की महिला के पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पूरी मारपीट का सीसीटीवी वायरल है.पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी का कई महीनों से झगड़ा चल रहा है, जिसको लेकर पहले भी पुलिस को शिकायत मिलती रही है. बीती रात पुलिस के पास फिर से शिकायत आई, जिसमें बताया गया कि महिला एसआई के साथ उनके पति ने मारपीट की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस के संज्ञान में आने के बाद नजफगढ़ थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, सितंबर महीने में भी महिला के भाई ने पति पत्नी के बीच झगड़े की शिकायत दी थी, जिसकी जांच की जा रही थी. इसी बीच 11 दिसंबर की रात आरोपी पति ने अपनी पत्नी की पिटाई की, जो सीसीटीवी में दिखाई भी दे रहा है. एसआई के भाई ने पुलिस को सितंबर महीने में एक शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बहन को बच्चा हुआ था और जब वह उसे ससुराल से मायके ले जाने के लिए आए थे, तब भी उनके साथ धमकाने की घटना हुई थी. वही पीड़ित डॉली (महिला एसआई) ने बताया कि उनके पति अक्सर उनका शोषण करते थे. कल वह अपने मायके में थी, जब उनके पति ने आकर मारपीट की. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बीते साल डॉली की तरुण से शादी हुई थी और डॉली अभी मैटरनिटी लीव पर हैं. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले पर पति की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है.हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस की एक सब इस्पेक्टर के परिवार की तरफ से उसके पति के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है.मामला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दर्ज कराया गया है. pic.twitter.com/UotdajosCq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 12, 2022