Wednesday, March 12, 2025

पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत, परिवार सदमे में

रायपुर। राजधानी रायपुर के चंदखुरी पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत हो गई। दौड़ के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 29 वर्षीय राजेश कोसरिया के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, राजेश कोसरिया की मां उसे पुलिस की वर्दी में देखना चाहती थीं, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने उनका सपना अधूरा छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि राजेश का नाम 10 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों की सूची में शामिल था।  घटना के बाद मृतक के परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मौत की सही वजह सामने आनी चाहिए। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news