प्रयागराज:इलाहाबाद यूनिवर्सिटी Allahabad University के पीसी बनर्सी हॉस्टल में एक छात्र बम बना रहा था. तभी बम में विस्फोट हो गया.इससे छात्र का दाहिना हाथ बुरी तरफ जख्मी हो गया.उसे गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Allahabad University मामलें में छात्र को अस्पताल में कराया भर्ती
सहायक पुलिस आयुक्त राजेश कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव पीसी
बनर्जी छात्रावास में रहता है. बुधवार शाम वह बम बना रहा था, तभी अचानक विस्फोट होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.उन्होंने बताया कि छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में एक अन्य छात्र को मामूली चोट आई है. पुलिस तहरीर के आधार पर प्रभात यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करेगी.पहले भी इलाहाबाद यूनिर्विसिटी में ऐसी घटनाएं होती रही हैं. कई छात्रों के गुटों पर छात्रावास में अवैध काम करने का आरोप लगता रहा है.
अवैध रूप से रह रहा था छात्र
बम फटने की घटना के बाद वहां पर आस पास हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों के सहयोग से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो पीसी बनर्जी छात्रावास में रह रहे. एक छात्र का बुधवार को कथित तौर पर बम बनाते समय विस्फोट होने से दाहिना हाथ बुरी तरह घायल हो गया.उसके एक हाथ का पंजा उड़ गया और सीने में भी बम के छर्रे लग गए. पीसीबी के इस कमरे में छात्र कब्जा करके अवैध रुप से रह रहा था.