Thursday, October 17, 2024

तवांग मामले पर संसद में जोरदार हंगामा, विपक्ष कर रहा है चर्चा की मांग, रक्षा मंत्री 12 बजे देंगे बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे लोकसभा में त्वांग मामले पर बयान देंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे वह राज्यसभा में इसी मामले पर जानकारी साझा करेंगे.
सेना ने दी रक्षा मंत्री को स्थिति की जानकारी
सूत्रों के मुताबिक चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. सुरक्षा बलों ने उन्हें हाल ही में त्वांग में दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच हुई झड़पों के बारे में भी अपडेट किया था.
विपक्ष कर रहा है चर्चा की मांग
भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प मामले में कांग्रेस, राजद, टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
आपको बता दें 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के बीच हुई झड़प हुई है. विपक्ष इसी पर चर्चा के लिए राज्यसभा के नियम 267 के तहत स्थगत प्रस्ताव दिया गया है. प्इरस्सताव देने वालों में कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन, कांग्रेस के ही सांसद शक्तिसिंह गोहिल, कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन, कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कांग्रेस सांसद डॉ एल हनुमंथैया, कांग्रेस जेबी माथेर, कांग्रेस रजनी ए पाटिल, आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा, राजद सांसद मनोज झा, टीएमसी, शिवसेना सांसद (उद्धव ठाकरे गुट) प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news