Friday, November 8, 2024

UP Congress meeting: अभी एसपी से दूरी बनाए रखेगी कांग्रेस, भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर 80 सीटों पर निकाली जाएगी पदयात्रा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस UP Congress जल्द  प्रदेश भर में चुनावी यात्रा की शुरूआत कर सकती है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर होने वाली ये UP Congress की यात्रा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर निकाली जाएगी. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में (Congress Party office in Lucknow) एक बैठक का आयोजन किया गया.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हुई इस बैठक में पार्टी के पुराने नेताओं, जो अतीत में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति को लेकर विचार-मंथन सत्र किया गया. इस सत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई सुझाव दिये .


UP Congress की बैठक में 2024 चुनाव पर बनी रणनीति

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाने में जुटी है. गुरुवार को इसी सिलसिले में पार्टी के पुराने नेताओं, खासकर वो जो अतीत में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं, उनके साथ विचार-मंथन सत्र किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव लाएगी. “हमें युवाओं और अस्सी के दशक के मध्य के लोगों से पूरे उत्साह के साथ सुझाव मिल रहे हैं. यह ऊर्जा कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलाव लाने में मदद करेगी. ”

समाजवादी पार्टी के साथ समान दूरी बनाकर चलने का हुआ फैसला

बैठक में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेताओं ने गठबंधन का फैसला शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि फिलहाल प्रदेश स्तर पर समाजवादी पार्टी से समान दूरी बनाकर चला जाए. जिससे जो लोग एसपी या दूसरी पार्टियों से परेशान होकर कांग्रेस में आ रहे हैं, वे असहज न महसूस करें.

 पुराने नेताओं ने दिये क्या नये सुझाव ?

बैठक में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के पुराने नेताओं ने  पार्टी को मज़बूत करने के लिए कई सुझाव दिए. इसी में एक सुझाव प्रदेशभर में यात्रा निकालने का भी था. बैठक में शामिल अधिकांश लोगों ने मांग की कि पार्टी को लोगों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पदयात्रा या जेल भरो आंदोलन शुरू करना चाहिए.

इस बात पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हां, ये मांगें की गई थीं और हम उन पर विचार कर रहे हैं.”
ऐसी ख़बर है कि रोजाना 25 किमी यात्रा तय करने का सुझाव आया है. इसमें सभी 80 लोकसभा सीटों में यात्रा करने पर विचार है.

बीजेपी में गुटबाजी पर भी है कांग्रेस की नज़र

इस बैठक के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई जिसमें कहा गया कि राज्य में बीजेपी सरकार गुटबाजी का सामना कर रही है और पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री कैशव मौर्या राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों और बीजेपी के कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे हैं. विज्ञप्ति में कहा गया कि लोकसभा चुनाव में बमुश्किल पांच महीने का समय बचा है और पार्टीजनों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और लोगों तक पहुंचना चाहिए.

ये भी पढ़ें-UP Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र में लागू होगा मोबाइल पर बैन, माननीय सदन के…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news